बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कुछ साल के ब्रेक के बाद फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की और अब उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘जवान’ का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दोनों ही फिल्मों में दीपिका पादुकोण के साथ किंग खान की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया. हालांकि एक समय ऐसा था जब पर्दे पर काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. यह जोड़ी आज भी दर्शकों की सबसे फेवरेट ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक है. दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है और आज हम उन्हीं से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं, जिसके बारे में आप भी ज़रूर जानना चाहेंगे.
हिंदी सिनेमा में कई रोमांटिक और हिट फिल्में देने वाले किंग खान की जोड़ी पर्दे पर सबसे ज्यादा काजोल के साथ जमी है. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री के फैन्स आज भी दीवाने हैं और उन्हें एक साथ देखने के लिए बेकरार रहते हैं. काजोल और बादशाह खान से वैसे तो कई किस्से जुड़े हैं, लेकिन फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के दौरान गलती से सेट पर किंग खान ने काजोल के साथ ऐसा काम कर दिया था, जिसे देख सेट पर मौजूद लोग हैरान हो गए थे. यह भी पढ़ें: इस हसीना की वजह से काजोल और अजय देवगन की ज़िंदगी में आया था भूचाल, एक्ट्रेस ने दे डाली थी घर छोड़कर जाने की धमकी (Kajol and Ajay Devgn’s Life was in Turmoil because of this Actress, She had Threatened to Leave House)
जी हां, ये उस समय की बात है जब काजोल और शाहरुख खान फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहे थे, तभी दोनों के साथ ऐसा वाकया हो गया कि सेट पर मौजूद लोग हैरत में पड़ गए. दरअसल, गाने के एक सीन की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे की तरफ पीठ करके खड़े होते हैं, ऐसे में जब शाहरुख खान काजोल की तरफ पलटते हैं तो गलती से उन्हें किस कर लेते हैं.
गलती से शाहरुख खान द्वारा काजोल को किस कर लेने की इस घटना को देख पहले तो सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं, फिर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. बताया जाता है कि इस घटना का एक वीडियो भी उस दौरान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. हालांकि किंग खान ने काजोल के साथ ऐसा जानबूझकर नहीं किया था, वो गलती से हो गया था. यह भी पढ़ें: पहली नजर में अजय देवगन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थीं काजोल, जानें फिर कैसे हुआ दोनों में प्यार (At First Sight, Ajay Devgn Did Not Like Kajol at All, Know how They Fell in Love With Each Other)
बहरहाल, काजोल और शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ने अपने फिल्मी करियर के दौरान ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘दिलवाले’, ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी पर्दे पर तो खूब जंचती ही है, लेकिन रियल लाइफ में भी दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है. किंग खान जल्द ही फिल्म ‘डंकी’ में नज़र आने वाली हैं, जिसमें उनके अपोज़िट तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली है.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…