Categories: FILMEntertainment

फर्स्ट सैलरी मिलते ही शाहरुख खान ने किया था यह काम, रकम जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप (Shahrukh Khan Did This Work When he Got His First Salary, You Will be Surprised to Know The Amount)

फिल्मी पर्दे से करीब 4 साल तक गायब रहने के बाद शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ ने जबरदस्त वापसी की. भले ही उनकी यह फिल्म काफी विवादों में रही, लेकिन रिलीज़ होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. रिलीज़ के बाद न सिर्फ किंग खान का अंदाज़ लोगों को भा गया, बल्कि इस फिल्म ने हर दिए नए रिकॉर्ड भी बनाए. वैसे तो किंग खान के पास आज की तारीख में धन-दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है, पर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. हालांकि जब उन्हें पहली सैलरी मिली थी तो उन्होंने उससे वो काम किया था, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. आइए जानते हैं उनकी पहली सैलरी कितनी थी और उसका उन्होंने क्या किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आज लाखों-करोड़ों में खेलने वाले शाहरुख खान की पहली सैलरी कितनी थी, इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पहली सैलरी महज़ 50 रुपए थी. इसका खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में किंग खान ने बताया था कि उन्हें पंकज उदास के एक कॉन्सर्ट में बतौर कीपर काम करने के बदले में 50 रुपए मिले थे. यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी के इंटीमेट सीन को देख भड़क उठे थे आदित्य चोपड़ा, करण जौहर के साथ किया था झगड़ा (When Aditya Chopra got Angry After seeing Rani Mukherjee’s Intimate Scene with Shahrukh Khan, Had a Fight with Karan Johar)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह ने बताया था कि जब उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 50 रुपए मिले तो वो फौरन ट्रेन पकड़कर आगरा के लिए रवाना हो गए और वहां पहुंचकर दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार किया. दरअसल, किंग खान ताजमहल देखना चाहते थे और वो भी अपनी कमाई के पैसों से, लिहाजा पहली सैलरी मिलने के बाद उन्होंने ताजमहल का दीदार किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बात करें एक्टर के बॉलीवुड डेब्यू की तो उन्होंने करीब 30 साल पहले फिल्म ‘दीवाना’ से हिंदी सिनेमा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वैसे तो ‘दीवाना’ एक्टर की डेब्यू फिल्म मानी जाती है, लेकिन उन्होंने ‘दिल आशना है’ फिल्म के लिए पहले शूटिंग की थी, जिसके लिए उन्हें फीस के तौर पर 50 हज़ार रुपए मिले थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले किंग खान को टीवी सीरियल में देखा जा चुका था. एक्टर का पहला टीवी सीरियल ‘फौजी’ था. इसके बाद उन्हें ‘सर्कस’ नाम के टीवी धारावाहिक में भी देखा गया था. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर की नेटवर्थ 6289 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है. यह भी पढ़ें: जब अपनी पत्नी गौरी खान को भाभी कहने पर मजबूर हुए शाहरुख खान, एक्टर ने बताई इसकी दिलचस्प वजह (When Shahrukh Khan was Forced to Call his wife Gauri Khan Bhabhi, Actor gave an Interesting Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है, जिसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की. एजुकेशन पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए स्ट्रगल शुरु किया और अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड के बादशाह बन गए. आलम तो यह है कि 57 साल की उम्र में भी बतौर लीड एक्टर शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी बनी हुई है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Beauty Embellished

Flaunt the Indian beauty in you by adorning yourselves with these timeless, indigenous ornaments in…

March 13, 2025

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025

कहानी- रणनीति (Short Story- Ranneeti)

"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…

March 12, 2025
© Merisaheli