अपनी मेहनत और लगन के दम पर बॉलीवुड के बादशाह का खिताब हांसिल करनेवाले अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि कामयाबी और शोहरत के इस मुकाम को हांसिल करने के लिए शाहरुख ने दिन रात एक कर दिया था. इतने सालों बाद अब जाकर शाहरुख ने रानी मुखर्जी के साथ एक चैट शो में अपने जीवन की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा किया है, जिसे अब तक उन्होंने एक राज़ बनाकर रखा था.
बता दें कि इन दिनों रानी अपनी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई हैं और इसी कड़ी में वो बॉलीवुड के सेलेब्स से उनकी सबसे बड़ी हिचकी के बारे में पूछ भी रही हैं. एक चेैट शो के दौरान रानी के सामने शाहरुख खान ने अपनी सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी उनके माता-पिता का निधन था. जब वो 15 साल के थे तब उनके पापा का निधन हो गया था और 24 साल की उम्र में उनकी मां भी उन्हें छोड़कर इस दुनिया से चली गईं.
शाहरुख ने बताया कि माता-पिता को खो देने का दर्द और अकेलेपन का दुख उनकी जिंदगी पर हावी हो रहा था. तब उन्होंने अपनी इस हिचकी को एक्टिंग के ज़रिए भरने की कोशिश की थी. उन्होनें ने कहा कि जिस दिन उन्हें इस बात का एहसास होगा कि बतौर एक्टर अब कोई इमोशन उनके भीतर दिखाने के लिए नहीं बचा है, उस दिन से वो एक्टिंग भी छोड़ देंगे. बता दें कि रानी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज़ हो रही है, जिसमें रानी नैना माथुर नाम की एक टीचर का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: विराट का ट्वीट… क्या अनुष्का के मां बनने का है संकेत?
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…
कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…
शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी, पूरी फैमिली और उनके फैंस दुखी…
''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…
तमिल सुपर स्टार विष्णु विशाल और टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर 22 अप्रैल…
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…