बॉलीवुड की चुलबुली, टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने बर्थडे पर भले ही आलिया देश से दूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज़ और उनके फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
आलिया ने अपने बर्थडे पर अपनी आनेवाली फिल्म ‘राज़ी’ से एक तस्वीर शेयर करते हुए खुद को बर्थडे विश किया है. आलिया की मानें तो वो फिल्में अपनी रोज़ी-रोटी के लिए नहीं करतीं, बल्कि उनकी फिल्में उन्हें जीने की एक वजह देती हैं और फिल्मों के ज़रिए ही उन्हें इस बात का अहसास होता है कि वो ज़िंदा हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक यंग और सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं, इतना ही नहीं वो इंडस्ट्री की सबसे बिज़ी अभिनेत्रियों में से भी एक हैं, शायद यही वजह है कि अपने बर्थडे के दिन भी आलिया शूटिंग कर रही हैं. इस टॉप अभिनेत्री को ट्विटर अकाउंट पर पिता महेश भट्ट समेत ग्लैमर इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों ने बर्थडे विश किया है.
यह भी पढ़ें: कैटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी आलिया भट्ट !
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…
कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…
शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी, पूरी फैमिली और उनके फैंस दुखी…
''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…
तमिल सुपर स्टार विष्णु विशाल और टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर 22 अप्रैल…
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…