सुपरस्टार शाहरुख खान (शाहरुख खान) बॉलीवुड की वो हस्ती हैं, जो न सिर्फ इंडिया बल्कि दुनिया भर में लाखों फैंस के पसंदीदा एक्टर हैं. सिल्वर स्क्रीन पर अपने एंट्री से तहलका मचाने वाले शाहरुख खान एक्टर नहीं बल्कि एक पॉर्न स्टार (Porn Star) बनने का सपना देखते थे. ये बयान खुद बॉलीवुड बादशाह ने दिया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
एक्टर नहीं बल्कि पॉर्न स्टार बनने का था ख्वाब – एक्टर्स ना सिर्फ अपने काम बल्कि कभी कभी विवादित बयान से भी सुर्ख़ियों में छा जाते हैं. ऐसा ही कुछ शाहरुख खान भी कर चुके हैं. साल 2013 में रोमांस किंग ने मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी की किताब ‘डिस्कवर द डायमंड इन यू के लॉन्च’ इवेंट में ये कह कर हलचल मचा दी थी कि वो दुनिया के सबसे बड़े पॉर्न स्टार बनना चाहते थे.
उनसे जब ये पूछा क्या कि, उन्हें ये प्रेरणा कहां से मिली? तो एसआरके ने बिंदास बेझिझक होकर कहा कि ‘मैं हमेशा सिल्वेस्टर स्टेलोन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, जो हॉलीवुड सुपरस्टार बनने से पहले एक पोर्न स्टार थे. ऐसे में मैं चाहता हूं कि सबसे बड़ा पॉर्न स्टार बनने के बाद अपना झंडा अमेरिका के ऊपर फहराऊं.
आपको बता दें कि उनके इस स्टेटमेंट ने काफी लोगों को हैरत में डाल दिया था, क्योंकि किसी भी बड़े स्टार का पॉर्न इंडस्ट्री में जाने जैसा बयान कोई छोटी बात तो होती नहीं है.
टीवी से हुआ एक्टिंग में डेब्यू – 1989 में शाहरुख खान ने पहला टीवी सीरियल ‘फौजी’ के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फिर कुछ समय के लिए वो एक्टिंग से दूर हो गए, लेकिन 1991 में उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल जॉयन किया और एक्टिंग की बारीकी सीखी. मां के निधन के बाद वो फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए.
फिल्म दीवाना से किया सबको दीवाना – शाहरुख खान ने ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला था. इसके बाद शाहरुख खान के कैरियर को उड़ान मिलती गई और आज वो बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं.
प्यार के से चुके हैं साले की धमकी – शाहरुख का रोमांस ना सिर्फ फिल्म में दिखता है बल्कि असल जिंदगी में भी वो अपने प्यार के लिए लड़ चुके हैं. जी हां शाहरुख खान की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. शाहरुख ने गौरी का प्यार पाने के लिए काफी मेहनत की थी. उनकी पत्नी के भाई विक्रांत ने शादी से पहले बंदूक की नोक पर धमकी भी दी थी. लेकिन किंग खान ने हर डर का सामना करते हुए गौरी नसे 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली.
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…