Categories: FILMTVEntertainment

पॉर्न इंडस्ट्री के बादशाह बनना चाहते थे शाहरुख खान, एक्टर ने खुद किया था खुलासा (Shahrukh Khan Wanted To Become The King Of Porn Industry, The Actor Himself Revealed)

सुपरस्टार शाहरुख खान (शाहरुख खान) बॉलीवुड की वो हस्ती हैं, जो न सिर्फ इंडिया बल्कि दुनिया भर में लाखों फैंस के पसंदीदा एक्टर हैं. सिल्वर स्क्रीन पर अपने एंट्री से तहलका मचाने वाले शाहरुख खान एक्टर नहीं बल्कि एक पॉर्न स्टार (Porn Star) बनने का सपना देखते थे. ये बयान खुद बॉलीवुड बादशाह ने दिया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक्टर नहीं बल्कि पॉर्न स्टार बनने का था ख्वाब – एक्टर्स ना सिर्फ अपने काम बल्कि कभी कभी विवादित बयान से भी सुर्ख़ियों में छा जाते हैं. ऐसा ही कुछ शाहरुख खान भी कर चुके हैं. साल 2013 में रोमांस किंग ने मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी की किताब ‘डिस्कवर द डायमंड इन यू के लॉन्च’ इवेंट में ये कह कर हलचल मचा दी थी कि वो दुनिया के सबसे बड़े पॉर्न स्टार बनना चाहते थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उनसे जब ये पूछा क्या कि, उन्हें ये प्रेरणा कहां से मिली? तो एसआरके ने बिंदास बेझिझक होकर कहा कि ‘मैं हमेशा सिल्वेस्टर स्टेलोन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, जो हॉलीवुड सुपरस्टार बनने से पहले एक पोर्न स्टार थे. ऐसे में मैं चाहता हूं कि सबसे बड़ा पॉर्न स्टार बनने के बाद अपना झंडा अमेरिका के ऊपर फहराऊं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि उनके इस स्टेटमेंट ने काफी लोगों को हैरत में डाल दिया था, क्योंकि किसी भी बड़े स्टार का पॉर्न इंडस्ट्री में जाने जैसा बयान कोई छोटी बात तो होती नहीं है.

ये भी पढ़ें: करण जौहर के वॉर्डरोब में है करोड़ों का कलेक्शन, क्लोसेट देख फराह खान की भी हुई सिट्टी पिट्टी गुम (There Is A Collection Of Crores In Karan Johar’s Wardrobe, Farah Khan Was Also Surprised To See The Closet)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

टीवी से हुआ एक्टिंग में डेब्यू – 1989 में शाहरुख खान ने पहला टीवी सीरियल ‘फौजी’ के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फिर कुछ समय के लिए वो ‌एक्टिंग से दूर हो गए, लेकिन 1991 में उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल जॉयन किया और एक्टिंग की बारीकी सीखी. मां के निधन के बाद वो फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म दीवाना से किया सबको दीवाना – शाहरुख खान ने ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला था. इसके बाद शाहरुख खान के कैरियर को उड़ान मिलती गई और आज वो बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं.

ये भी पढ़ें: जब वेजिटेरियन कार्तिक आर्यन को रोज खाने पड़े 25 अंडे, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vegetarian Karthik Aryan Had To Eat 25 Eggs Daily, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्यार के से चुके हैं साले की धमकी – शाहरुख का रोमांस ना सिर्फ फिल्म में दिखता है बल्कि असल जिंदगी में भी वो अपने प्यार के लिए लड़ चुके हैं. जी हां शाहरुख खान की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. शाहरुख ने गौरी का प्यार पाने के लिए काफी मेहनत की थी. उनकी पत्नी के भाई विक्रांत ने शादी से पहले बंदूक की नोक पर धमकी भी दी थी. लेकिन किंग खान ने हर डर का सामना करते हुए गौरी नसे 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली.

Khushbu Singh

Recent Posts

कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…

September 7, 2024

कहानी: रिश्तों की कसक‌ (Short Story- Rishton Ki Kasak)

लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…

September 7, 2024
© Merisaheli