सुपरस्टार शाहरुख खान (शाहरुख खान) बॉलीवुड की वो हस्ती हैं, जो न सिर्फ इंडिया बल्कि दुनिया भर में लाखों फैंस के पसंदीदा एक्टर हैं. सिल्वर स्क्रीन पर अपने एंट्री से तहलका मचाने वाले शाहरुख खान एक्टर नहीं बल्कि एक पॉर्न स्टार (Porn Star) बनने का सपना देखते थे. ये बयान खुद बॉलीवुड बादशाह ने दिया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
एक्टर नहीं बल्कि पॉर्न स्टार बनने का था ख्वाब – एक्टर्स ना सिर्फ अपने काम बल्कि कभी कभी विवादित बयान से भी सुर्ख़ियों में छा जाते हैं. ऐसा ही कुछ शाहरुख खान भी कर चुके हैं. साल 2013 में रोमांस किंग ने मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी की किताब ‘डिस्कवर द डायमंड इन यू के लॉन्च’ इवेंट में ये कह कर हलचल मचा दी थी कि वो दुनिया के सबसे बड़े पॉर्न स्टार बनना चाहते थे.
उनसे जब ये पूछा क्या कि, उन्हें ये प्रेरणा कहां से मिली? तो एसआरके ने बिंदास बेझिझक होकर कहा कि ‘मैं हमेशा सिल्वेस्टर स्टेलोन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, जो हॉलीवुड सुपरस्टार बनने से पहले एक पोर्न स्टार थे. ऐसे में मैं चाहता हूं कि सबसे बड़ा पॉर्न स्टार बनने के बाद अपना झंडा अमेरिका के ऊपर फहराऊं.
आपको बता दें कि उनके इस स्टेटमेंट ने काफी लोगों को हैरत में डाल दिया था, क्योंकि किसी भी बड़े स्टार का पॉर्न इंडस्ट्री में जाने जैसा बयान कोई छोटी बात तो होती नहीं है.
टीवी से हुआ एक्टिंग में डेब्यू – 1989 में शाहरुख खान ने पहला टीवी सीरियल ‘फौजी’ के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फिर कुछ समय के लिए वो एक्टिंग से दूर हो गए, लेकिन 1991 में उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल जॉयन किया और एक्टिंग की बारीकी सीखी. मां के निधन के बाद वो फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए.
फिल्म दीवाना से किया सबको दीवाना – शाहरुख खान ने ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला था. इसके बाद शाहरुख खान के कैरियर को उड़ान मिलती गई और आज वो बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं.
प्यार के से चुके हैं साले की धमकी – शाहरुख का रोमांस ना सिर्फ फिल्म में दिखता है बल्कि असल जिंदगी में भी वो अपने प्यार के लिए लड़ चुके हैं. जी हां शाहरुख खान की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. शाहरुख ने गौरी का प्यार पाने के लिए काफी मेहनत की थी. उनकी पत्नी के भाई विक्रांत ने शादी से पहले बंदूक की नोक पर धमकी भी दी थी. लेकिन किंग खान ने हर डर का सामना करते हुए गौरी नसे 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…