Categories: TVEntertainment

टीवी पर एक्टिंग में करियर बनाने से पहले यह काम करते थे शक्ति अरोड़ा, ऐसी थी उनकी ज़िंदगी (Shakti Arora Used to Do This Work Before Making a Career in Acting on TV, This Was His life)

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहने के बाद एक्टर धीरज धूपर की जगह एक्टर शक्ति अरोड़ा नज़र आ रहे हैं. वैसे तो शक्ति अरोड़ा सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी इंडस्ट्री में करियर बनाने से पहले शक्ति अरोड़ा क्या काम करते थे और उनकी लाइफ कैसी थी? आइए जानते हैं टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में शुमार शक्ति अरोड़ा आखिर एक्टिंग से पहले क्या काम करते थे.  

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

उससे पहले हम आपको बता दें कि ‘कुंडली भाग्य’ में धीरज धूपर की जगह शक्ति अरोड़ा अर्जुन उर्फ करण लूथरा के किरदार में नज़र आ रहे हैं. बीते कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे शक्ति अरोड़ा ने कॉमर्स से अपनी स्टडी पूरी की है. इसके साथ ही उन्होंने ट्रैवल और टूरिज्म की पढ़ाई की है. यह भी पढ़ें: टीवी की इन अभिनेत्रियों ने सगाई के बाद तोड़ा रिश्ता, फिर थामा किसी और का हाथ, एक तो अब भी हैं सिंगल (These TV Actresses Broke Relationship after Engagement, Got Married to Someone Else, One is Still Single)

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो आम लोगों की तरह ही एक नॉर्मल ज़िंदगी जी रहे थे. एक्टर बनने से पहले वो नौकरी करते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि शक्ति अरोड़ा टीवी पर आने से पहले ट्रैवल एजेंसी में काम करते थे. इसके अलावा वो कॉल सेंटर में भी नौकरी कर चुके हैं.

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

ट्रैवल एजेसीं और कॉल सेंटर में नौकरी करने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया. उन्होंने टीवी पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘श्श्श्श… फिर कोई है’ से की थी. इसके बाद उन्हें ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ सीरियल में देखा गया था. इन दो शोज़ के बाद उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया. एक्टर को ‘दिल मिल गए’, ‘तेरे लिए’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है.

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

डेली सोप के अलावा शक्ति अरोड़ा कई रियलिटी शोज़ में भी नज़र आ चुके हैं. उन्हें ‘नच बलिए 7’, ‘झलक दिखला जा 9’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 2’ और ‘किचन चैंपियन 5’ जैसे रियलिटी शोज़ में देखा जा चुका है. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही ‘कुंडली भाग्य’ में एक्टर की एंट्री हुई है. सीरियल में वो करण का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी याददाश्त खो देता है. यह भी पढ़ें: कभी टीवी इंडस्ट्री में पॉपुलर थी नील भट्ट और नेहा सरगम की लव स्टोरी, इसलिए शादी से पहले हुआ ब्रेकअप (Neil Bhatt and Neha Sargam’s Love Story Was Once Popular in TV Industry, They Broke up Before Marriage)

फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य; इंस्टाग्राम

बहरहाल, एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना संग सात फेरे लिए हैं. दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी करके अपने फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया था. फिलहाल कपल अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहा है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024
© Merisaheli