राज कुंद्रा पोर्नोग्राफ़ी केस में बुरे फंसे हुए हैं. उन पर कई आरोप लग रेज हैं और पुलिस भी जांच में जुटी है. शिल्पा भी इसकी आंच से नहीं बच पाई और वहीं शमिता शेट्टी पर भी लोगों की पूरी नज़र है. ट्रोल्स उनको कहीं भी चैन से नहीं रहने दे रहे, कभी कहते हैं कि जीजूके पैसों पर ऐश कर रही है तो कभी कहते हैं कि ये तो जीजू की फ़िल्म में लॉन्च होनेवाली थी!
दरअसल हाल ही में शमिता का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनको जूहु के एक सैलून के बाहर देखा गया. ये वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफ़र विरल भैयानी द्वारा शेयर व पोस्ट किया गया है, इसको देखते ही लोगों के शमिता को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
लोग कहने लगे कि जीजाजी जेल में हैं लेकिन इनको स्टाइल की पड़ी है… किसी ने कहा कि इनके लिए फ़ैमिली कोई मायने नहीं रखती. एक अन्य ने कमेंट किया कि पोर्नेश्वर जीजू तो इनको लॉन्च करने वाले थे. लोग यहां तक कह रहे हैं कि तुम अपने जीजू के पैसों पर ऐश करती हो…
ये पहली बार नहीं है जब शमिता ट्रोल हुईं. इससे पहले भी जब वो हंगामा 2 के रिलीज़ से पहले शिल्पा का हौसला बढ़ाती दिखीं तो लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया था.
ग़ौरतलब है कि गहना वशिष्ठ ने ये खुलासा और दावा किया था कि राज कुंद्रा एक नए ऐप को लॉन्च करने की तैयारी में थे और उसके लिए फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम चल रहा था जिसमें वो शमिता को लेकर फिल्म बनाने की सोच रहे थे और शमिता ने भी हामी भर दी थी. हालाँकि गहना ने कहा था कि वो ऐप एकदम क्लीन होनेवाला था जिसमें रीऐलिटी शो, गाने, म्यूज़िक एलबम, कॉमेडी और फ़िल्में दिखाई जानी थी.
Photo/Video Courtesy : Instagram/viralbhayani
गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट (Ganesh Chaturthi) करते हैं.…
'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा साहनी (Riddhima Sahni) भले…
"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने से मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…
मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…