Categories: TVEntertainment

#HBD ससुरालवालों के साथ क्यों नहीं रहतीं और कब होंगे बच्चे? जैसे कई सवालों के जवाब देकर गौहर खान ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद (Why Don’t You Live With Your In-Laws and When Will You Have a Baby? Gauahar Khan Shuts Trollers by Answering Such Questions)

टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान अपने अंदाज़ में ट्रोलर्स की बोलती बंद करने के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने जवाबों से उन लोगों की बोलती बंद कर दी है, जो बार-बार उनसे उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल कर रहे हैं. ससुराल वालों के साथ क्यों नहीं रहतीं और बच्चे कब होंगे जैसे कई सवालों के जवाब देकर एक बार फिर से गौहर खान ने ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है. ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए एक्ट्रेस ने बकायदा एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने डांस किया और सवालों के जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकीं गौहर खान से पूछा गया कि आपका बेबी कब होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘अल्लाह जब चाहेंगे.’ इसके बाद उनसे अगला सवाल पूछा गया कि आप अपने ससुराल वालों के साथ क्यों नहीं रहती हैं. इस पर गौहर खान ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे पति और मैंने वही चुना जो हमें सूट करता है. यह भी पढ़ें: शादी के 6 महीने बाद गौहर खान हनीमून मनाने पहुंचीं मॉस्को, फोटोज़ में पति ज़ैद पर प्यार लुटाती आईं नज़र (Gauhar Khan, Honeymooning In Moscow With Husband Zaid Darbar, Shares Romantic Pics)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, एक्ट्रेस से बार-बार पूछा जाता है कि आप अपनी शादी के बाद से लगातार काम क्यों कर रही हैं? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने जबाव देते हुए कहा- ‘मैं पिछले 20 साल से काम कर रही हूं, 80 साल की उम्र तक काम करुंगी. इंशा अल्लाह. जियो और जीने दो.’ गौहर खान ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- “Dropped the ?….. #QuestionsIGetAskedAs #trend #reels Also guess my location #comment … love the backdrop”

बता दें कि इससे पहले हाल ही में गौहर खान और हिना खान संयोग से फ्लाइट में एक-दूसरे से टकरा गईं. एक लंबे अरसे बाद एक-दूसरे से मिलकर दोनों बेहद खुश नज़र आईं. गौहर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हिना खान से अचानक टकराने का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्हें कहते हुए देखा जा सकता है कि हर किसी के लिए एक ट्रीट है, देखो मैं किससे टकराई? इसके बाद हिना खान फ्रेम में आती हैं और गौहर खान कहती हैं- ओह माई गॉड.

दरअसल, गौहर खान और हिना खान को एक साथ फैन्स ने ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर्स के तौर पर देखा था. शो में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी और कमाल की बात तो यह है कि शो से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच रिश्ते अच्छे बने हुए हैं. भले ही अपनी-अपनी ज़िंदगी में बिज़ी होने की वजह से दोनों एक-दूसरे से मिल नहीं पाती हैं, लेकिन फ्लाइट में हिना और गौहर एक-दूसरे से मिलकर बेहद खुश नज़र आईं. यह भी पढ़ें: VIDEO: गौहर खान ने ‘हरफनमौला’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, ब्लू क्रॉप टॉप और व्हाइट जैकेट में यूं बिखेरा हुस्न का जलवा (Gauahar Khan Dance on ‘Har Funn Maula’ Song, Fans Loves Her Look in Blue Crop Top and White Jacket)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि गौहर खान ने दिसंबर 2020 में जैद दरबार के साथ निकाह किया था. दोनों के निकाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुए. शादी के बाद गौहर अपने काम में बिज़ी हो गईं और शादी करीब 6 महीने बाद कुछ समय पहले ही कपल को हनीमून एन्जॉय करते देखा गया. गौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार वेब सीरीज़ ‘तांडव’ में देखा गया था, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. इस वेब सीरीज़ को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli