बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्ड सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के निकाह को आज 51 दिन हो गए है. लव बर्डस 23 जून को शादी के बंधन में बंधा था. शादी के ठीक 51 दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा के पापा शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन आया है.
सोनाक्षी और जहीर की शादी को 51 दिन हो चुके हैं. शादी के बाद से कपल लगातार अपने हनीमून और रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीरों से साफ झलक रहा है कि दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं.
सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर सोशल मैदा पर तरह तरह की अहवाहें उड़ रही थी. कोई कह रहा था कि लव बर्डस की शादी से सोनाक्षी के दोनों भाई खुश नही है, तो ने ये भी लिखा कि एक्ट्रेस के पापा शत्रुघ्न सिन्हा भी इस शादी से नाराज़ हैं.
लेकिन शादी के 51 दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी पर एक्ट्रेस के पापा शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन आया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कपल की शादी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
सोनाक्षी और जहीर को मेड फॉर ईच अदर बताते हुए इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वे सोनाक्षी और जहीर ने हमारी मर्जी से शादी की है. उन्होंने कोई ‘गैरकानूनी’ या ‘गैर-संवैधानिक’ काम नहीं किया है.
एक्टर ने कहा – हम उनकी तारीफ करते हैं. अगर मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा, तो कौन खड़ा होगा… मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैं, उसकी शादी के सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट करने के लिए साथ खड़े थे. यह बेहद खुशी का पल था.
उन्होंने कहा – माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं. मैं उन्हें ‘मेड फॉर ईच अदर’ कहता हूं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं.
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस पर दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाने का आरोप लग…