एक वक़्त था जब सभी लोग राखी सावंत (Rakhi Sawant) की शादी को सिर्फ़ पब्लिसिटी स्टंट मानते थे, लेकिन अब उनके पति रितेश सामने आ चुके हैं, पर इसके बाद भी रोज़ नए-नए विवाद उनकी शादी को लेकर बाहर आ रहे हैं. पहले रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा सामने आई और रितेश पर कई गंभीर आरोप लगाए कि वो उनको बेल्ट से मारते-पीटते थे… अब बिग बॉस के घर से बाहर आकर रितेश ने लोगों के सामने पूरे मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी.
रितेश ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी पहली शादी 2014 में हुई थी लेकिन मेरी पत्नी दो बार मुझे छोड़कर भाग चुकी है. मैंने सिर्फ़ बच्चे की ख़ातिर उसे दूसरा मौक़ा दिया पर वो फिर भाग गई थी. वो मेरे बच्चे को मुझसे मिलने तक नहीं देती थी. बच्चा रोता रहता था पर एक बाप से उसको मिलने नहीं दिया जाता था.
वो कहती है कि मैं उसको बुरी तरह घंटों तक मारता था तो वो एक समझदार महिला है, ऐसे में कोई महिला इतनी हिंसा के बाद भी किसी के साथ कैसे रह सकती है. वो तीन साल तक मेरे साथ रही और उन्होंने 2017 में मुझ पर केस दर्ज कराया ये कहकर कि मैंने चार घंटों तक उनको मारा है, लेकिन वो खुद मुझे छोड़ कर किसी और के साथ भाग गई थी तो मैंने कब मार-पिटाई की उसके साथ? मैं इतना ही हिंसक था तो मुझे तलाक़ क्यों नहीं दिया? अभी वो किसके साथ रहती है और किसके साथ भागी थी? मुझे धमकियां भी मिलीं हैं और इन सब बातों के सबूत हैं मेरे पास. मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करके सारे सबूतों के साथ सच्चाई लोगों के सामने लाऊंगा और इसके बाद जनता ही फ़ैसला करेगी कि कौन सही है और कौन ग़लत!
राखी के साथ शादी इसलिए छिपाई थी कि मेरा अब तक तलाक़ हुआ नहीं क्योंकि मेरी पहली पत्नी तलाक़ के पेपर्स पर साइन नहीं कर रही जबकि मेरी तरफ़ से सब फ़ाइनल है. मैंने राखी के साथ भगवान को साक्षी मानकर शादी की है पर क़ानूनी तौर पर ये शादी मान्य नहीं है, इसीलिए मैं चाहता था कि पहले सब ठीक हो जाए, क्योंकि मेरी पहली पत्नी ने जो भी किया और कहा है वो सब पता है मुझे.
मैं चाहता था कि सब क्लीयर होने के बाद हम क़ानूनी तौर पर शादी करें. अब अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही मैं राखी से क़ानूनी तौर पर शादी करूंगा.
स्निग्धा अभी सामने इसलिए आ रही है कि वो खुद पब्लिसिटी चाहती है, वर्ना मुझ पर तो वो पहले ही केस दर्ज करा चुकी है.
अब देखते हैं रितेश क्या सबूत देते हैं प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में…
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…