Categories: FILMEntertainment

करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स के घर साल 2021 में गूंजी किलकारी (From Kareena Kapoor Khan to Anushka Sharma, These Bollywood Celebs Welcomes Their Baby in 2021)

साल 2021 अब अलविदा कहने वाला है और नया साल यानी 2022 दस्तक देने वाला है. कुछ दिन बाद ही पुराना साल खट्टी-मिठी यादें देकर बीत जाएगा, जबकि नया साल नई खुशियां, नई उमंग और नए जोश के साथ दस्तक देगा. नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों में वैसे तो हर कोई कई दिन पहले से ही जुट जाता है, लेकिन गुज़रते हुए साल ने जिन्हें नई खुशियां दी हैं वो इस साल को कभी नहीं भूलेंगे. जी हां, साल 2021 में जहां कोरोना महामारी का प्रकोप जारी रहा तो वहीं, कई लोगों के जीवन में नई खुशियों ने दस्तक भी दी. चलिए जानते हैं करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में जिनके घर में साल 2021 में किलकारी गूंजी और उन्होंने नन्हे मेहमान का अपने जीवन में स्वागत किया.

करीना कपूर खान

साल 2021 करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान के लिए खुशियों भरा रहा है, क्योंकि इस कपल ने 21 फरवरी 2021 को अपनी दूसरी संतान का स्वागत किया. करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया और तैमूर के छोटे भाई का नाम जेह रखा गया. जेह भी अपने बड़े भाई तैमूर की तरह बेहद क्यूट हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं अपने ससुर की लाडली बहू, अब कैटरीना भी बन गई हैं अपने ससुर की फेवरेट(This Bollywood actress are father-in-law’s beloved bahu, Katrina also shares cute bonding with her father-in-law)

अनुष्का शर्मा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2021 में अपनी पहली संतान का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने वामिका रखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्म की गुड न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी.

दिया मिर्जा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिया मिर्जा और उनके बिजनेस मैन पति वैभव रेखी ने भी साल 2021 में नन्हे मेहमान का स्वागत किया. दिया मिर्जा ने 14 मई 2021 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने अव्यान आजाद रखा है. मां बनने के बाद दिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी.

नेहा धूपिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के लिए भी साल 2021 खुशियां लेकर आया, क्योंकि कपल ने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया. बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को नेहा धूपिया ने बेबी बॉय को जन्म दिया. कपल की तीन साल की बेटी भी हैं, जिनका नाम मेहर बेदी है.

प्रीति जिंटा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा और उनके पति जेन गुडइनफ के लिए भी साल 2021 खुशियों की सौगात लेकर आया था. दोनों18 नवंबर 2021 को सरोगेसी के ज़रिए जुड़वा बच्चों के पैंरेंट्स बने. दोनों बच्चों का नाम उन्होंने जय और जिया रखा. बता दें कि साल 2016 में प्रीति जिंटा ने अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ के साथ शादी की थी.

फ्रीडा पिंटो

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

स्लमडॉग मिलिनेयर फेम फ्रीडा पिंटों ने भी साल 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. फ्रीडा पिंटो ने 22 नवंबर 2021 को फोटोग्राफर कोरी ट्रैन के साथ अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. इससे पहले एक्ट्रेस ने जून 2021 में अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था.

लीसा हेडन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लीजा हेडन के लिए साल 2021 खुशियां लेकर आया, क्योंकि एक्ट्रेस ने इसी साल अपने तीसरे बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया. 22 जून 2021 को लीजा ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी न्यू बॉर्न बच्ची लारा की पहली झलक उन्होंने फैन्स को दिखाई थी. यह भी पढ़ें: क्या नए साल में सात फेरे लेने को तैयार हैं अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, दोनों की शादी को लेकर सामने आई ये खबर (Arjun Kapoor and Malaika Arora will Tie A Knot In New Year, This News Came out About Their Marriage)

श्रेया घोषाल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय ने 22 मई 2021 को अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में वेलकम किया था. कपल ने बेटे के नाम देवयान रखा. बता दें कि श्रेया ने इसी साल 4 मार्च को अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पाकिस्तानच्या स्वातंत्रदिनाला रिलीज होणार हृतिक रोशनचा वॉर २, रिलीज डेटमध्ये मोठा बदल (Hrithik Roshan’s War 2 to release on Pakistan Independence Day, big change in release date)

यशराज फिल्मचा पुढील सिनेमा वॉर २ ची सध्या जोरदार चर्चा आहे. यामध्ये आता हृतिक रोशनचा…

November 29, 2023

फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद कपूर नहीं, रणवीर सिंह थे संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद (Not Shahid Kapoor, Ranveer Singh Was Sandeep Vanga’s 1st Choice For ‘Kabir Singh’)

अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने…

November 29, 2023

रणदिप हुड्डाच्या लग्नविधींना सुरुवात, दिर्घकालीन गर्लफ्रेंडसोबत अडकणार विवाहबंधनात(Inside Photos Of Randeep Hooda And Lin Laishram’s Pre-Wedding Festivities Goes Viral)

बॉलिवूड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज त्याची दीर्घकाळची मैत्रीण लिन लैश्रामसोबत इंफाळमध्ये लग्न करणार आहे. लग्नापूर्वीचे…

November 29, 2023

कहानी- रुके रुके से कदम… (Short Story- Ruke Ruke Se Kadam…)

शादी के पांच साल बीत जाने के बाद अब भी ऐसा लगता है मानो वह…

November 29, 2023
© Merisaheli