कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला इन दिनों अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आती है. इसके अलावा कांटा लगा गर्ल ने हाल ही में अपने पहले पति से तलाक के बारे में भी पहली खुलकर बात की और बताया कि तलाक के दौरान उन्हें किस तरह की मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ा.
बता दें कि बिग बॉस 13 फेम शेफाली की पहली शादी म्यूजिक कम्पोजर हरमीत सिंह से हुई थी. लेकिन शादी के 5 साल बाद ही दोनों का डाइवोर्स हो गया था. शेफाली ने हरमीत पर मारपीट और डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप भी लगाया था. हालांकि पहले पति से तलाक के पांच साल बाद ही एक्ट्रेस ने पराग त्यागी से दूसरी शादी कर ली और उनके साथ बेहद खुश भी हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने कभी अपने तलाक के बारे में बात नहीं की, लेकिन अब पहली बार शेफाली अपनी पर्सनल लाइफ के इस पहलू पर खुलकर बात की है और बताया है कि उनके लिए ये सब कितना मुश्किल था. इसके अलावा उन्होंने मेंटल एब्यूज, सेकंड मैरेज आदि मुद्दे पर भी बात की.
शेफाली ने बताया कि वो एक बैड मैरेज से बाहर इसलिए निकल पाईं, क्योंकि वो इंडिपेंडेंट थीं. खुद कमा रही थीं. “मेरी परवरिश ऐसे माहौल में हुई थी, जिसने मुझे सिखाया कि जो तुम्हें सही लगता है, वो करो. बेवजह सोसाइटी की चिंता मत करो. मुझे लोगों ने बहुत सपोर्ट किया. शायद इसीलिए मैं ये फैसला भी ले पाई.”
शेफाली ने बताया कि ज़रूरी नहीं कि मैरिड लाइफ में हमेशा फिजिकल एब्यूज ही हो. कई बार बहुत तरह के मेंटल एब्यूज भी होते हैं, जो आपको बहुत ज़्यादा तकलीफ देते हैं, लाइफ को दुखी बना देते हैं. मैं इन सबसे बाहर आना चाहती थी, इसलिए मैंने तलाक लेने का फैसला किया. मेरे लिए भी लाइफ का वो दौर बहुत मुश्किलों भरा रहा.
शेफाली ने कहा कि हमारे यहां आज भी तलाक को बुरा माना जाता है. आज भी तलाक को लेकर गिल्ट फीलिंग होती है. तलाक को लेकर औरतों के मन में एक तरह का डर है. लेकिन हर महिला को समझना होगा कि क्या वे शादी में खुश हैं? अगर नहीं हैं, तो वे अपने फैसले लेने के लिए आज़ाद हैं. उनकी मदद के लिए लोग हैं.
खैर तलाक के कुछ साल बाद उनकी मुलाकात पराग त्यागी से हुई. दोनों एक साथ डेट पर गए थे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. और कुछ तुम्हें डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. शेफाली का कहना है, “पराग और मैं कई मायनों में एक जैसे और कई में अलग हैं. मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे को बैलेंस करते हैं.”
अभी हाल ही में शेफाली अपने हस्बैंड के साथ मालदीव्स गई थीं और दोनों ने वेकेशन के काफी बोल्ड फोटोज़ शेयर किए थे, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी. फिलहाल, शेफाली पराग के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं और इस रिश्ते में बेहद खुश हैं. कपल ने जल्दी ही एक बेटी गोद लेने का भी फैसला किया है और इसके लिए उन्होंने तमाम फॉर्मेलिटीज भी पूरी कर ली है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…