सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक्टर विजय वर्मा संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनके चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के दौरान ली गई है. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे शहनाज गिल के चैट शो में आकर हैंडसम एक्टर ने खूब मस्ती की.
विजय वर्मा के साथ ली गई लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए शाहनाज ने साथ में दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है.
एक्ट्रेस ने लिखा – इस वंडरफुल अभिनेता @itsvijayvarma को अपने शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में होस्ट करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है. जिन एक्टर्स को मैं हमेशा से अपने शो में इनवाइट करना चाहती थी,
उनकी लिस्ट अब धीरे-धीरे कम्पलीट होती जा रही है. हमने कितना अमेज़िंग एपिसोड शूट किया है, इसे देखने के लिए आपको ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा #DesiVibesWithSheहनाजगिल.
फैंस बड़ी बेसब्री से शहनाज के इस एपिसोड का वेट कर रहे हैं.
शहनाज गिल के साथ एक्टर की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
एक फैन ने लिखा, ”हम भी इस एपिसोड देखने का इंतजार कर रहे हैं.
यह एपिसोड बहुत मजेदार एपिसोड लग रहा है.” एक और ने कमेंट किया है कि इंटरनेट पर आज की बेस्ट चीज़ है ये.
सिनेमा की दुनिया से सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है. 60 और…
70-80 च्या दशकात आपल्या अभिनय आणि विनोदाने लाखो चेहऱ्यांवर हास्य आणणारे ज्युनियर मेहमूद यांचे निधन…
बिग बॉस 13 चे प्रसिद्ध जोडपे हिमांशी खुराना आणि असीम रियाझ वेगळे झाले आहेत. ४…
सुंदर आणि बोलके डोळे, काही बोलण्याआधीच समोरच्याला तुमची ओळख करून देतात. अशी ही नयनांची भाषा…
Our cities are full of people, our social media list of friends very often run…
फ़िल्म एनिमल आजकल कई बातों को लेकर चर्चा में है. रणबीर कपूर से लेकर बॉबी…