शहनाज़ गिल आज देश में एक जाना-माना नाम हैं, पहले वो पंजाब की कटरीना कैफ़ थीं लेकिन बिग बॉस 13 के बाद वो पूरे देश की क्यूटी हैं. शहनाज़ और सिद्धार्थ की दोस्ती जो बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी वो अब परवान चढ़ चुकी है और लोग तो उनकी सीक्रेट शादी तक की अफ़वाहें फैला देते हैं, शहनाज़ हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी काफ़ी अच्छी है, तो ज़ाहिर है उनको चाहने वाले बहुत हैं तो थोड़े-बहुत दुश्मन भी बन ही गए होंगे.
हाल ही में शहनाज़ ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में ये खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर उन्हें ऐसिड अटैक की धमकी मिली है, लेकिन शहनाज़ ने भी बड़े बिंदास अंदाज़ में कहा कि मुझे इन धमकियों से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, ये चीज़ें मुझे प्रभावित नहीं करतीं बल्कि मैं इनको सकारात्मक तरीक़े से लेती हूं और ये बातें मुझे शक्ति देकर और मज़बूत करती हैं. लोगों को ये एहसास ही नहीं कि जब वो किसी दूसरे के बारे में कुछ नेगेटिव बातें कहते हैं वो सामने वाले के लिए वो पॉज़िटिविटी के बदल जाती हैं.
बात शहनाज़ के काम की करें तो हाल हि में शुक्रवार को बादशाह के साथ उनका नया गाना रीलीज हुआ है और इस गाने ने धूम मचा दो है. शहनाज़ ने पहली बार बादशाह के साथ काम किया है और इनकी जोड़ी को लोग काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं.
बात इन धमकियों की करें तो शहनाज़ का यही कहना है कि वो जानती हैं कि लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं इसलिए ऐसी मानसिकता वाले लोगों से उन्हें फ़र्क़ नहीं पड़ता और वो इनकी मानसिकता तो बदल नहीं सकतीं, इसलिए वो सिर्फ़ अपने काम पर फ़ोकस करती हैं ताकि अपने फैंस को वो दुखी ना करें!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
"बेटा, तेरी मां तो स्नेह और ममत्व से भरी हुई स्त्री थीं. वो हमेशा मेरी…
ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की जंग जीत चुकी एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhari) एक इवेंट…
अलीकडेच, सैफ अली खान आपल्या चार मुलांबद्दल - सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर…
हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने…
टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों…
ऑस्कर हा सगळ्याच कलाकारांसाठी खूप महत्वाचा आणि मानाचा मानला जातो. यावर्षी म्हणजे २०२४ मध्ये 'लापता…