Categories: FILMTVEntertainment

सिद्धार्थ शुक्ला के बाद राघव जुयाल संग डेटिग की खबरों पर शहनाज गिल ने ऐसे किया रिएक्ट, बोली- अब मैं हाइपर हो जाउंगी… (Shehnaaz Gill Reacts To Rumours Of Her Dating Raghav Juyal, Actress Says- ‘Ab Main Hyper Ho Jaungi…)

बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि शहनाज गिल और राघव जुयाल के बीच कुछ चल रहा है. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो पता नहीं, लेकिन एक इवेंट में दौरान शहनाज गिल ने राघव जुयाल संग अपनी डेटिंग की खबर पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की.

शहनाज गिल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ कोस्टार राघव जुयाल संग डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बिगबॉस-13 से  घर-घर में पॉप्युलर हुई शहनाज का कोरियोग्राफर से एक्टर बने राघव जुयाल के साथ अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों एक साथ वेकेशन पर भी जाते हैं. वेकेशन के दौरान दोनों की एक साथ क्लोज तस्वीरें देखकर ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि शहनाज और राघव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

डेटिंग के बारे में राघव और शहनाज की तरफ से कोई बयां नहीं आया है. लेकिन अपने भाई शाहबाज के नए पंजाबी सिंगल Aunda Janda के लॉन्च इवेंट पर पहुंची शहनाज ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मीडिया से बात करते हुए शहनाज से राघव जुयाल संग अपने रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया. मीडिया से बात करते हुए शहनाज ने क्लैरिफाई किया कि किसी के साथ हैंग आउट करने  का मतलब यह नहीं होता है वे लोग डेटिंग कर रहे हैं.

मीडिया से बात करने वाला शहनाज़ का वीडियो  इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज़ बोलते हुए दिखाई दे रही है- मीडिया झूठ क्यों बोलती है?  मीडिया हर बार झूठ बोलती है  और कुछ भी बोलती है.

इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए किसी रिपोर्टर ने शहनाज से राघव जुयाल संग रिश्ते के बारे में सवाल किया था. तो शहनाज ने रिपोर्टर से पूछा कि क्या वह अपने साथ खड़े व्यक्ति को डेट कर रहे हैं। रिपोर्टर के मना करने पर शहनाज ने कहा, “हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या किसी के साथ घूम लें तो रिलेशन में हैं? नहीं ना… तो बस, मीडिया फ़िज़ूल बोलती है.अब मैं हाइपर हो जाऊंगी.”

.Aunda Sanda” सोंग के लांच पर पहुंची शहनाज गिल अपने भाई शहबाज के साथ खड़ी नज़र आईं. ब्लैक कलर की शॉर्ट्स और टॉप के साथ मेजेंटा जैकेट में शहनाज बेहद प्यारी लग रही थी.

और भी पढें: #Good News: बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अनाउंस की फर्स्ट प्रेग्नेंसी, शेयर की मैटरनिटी फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीरें (Bipasha Basu-Karan Singh Grover Announce Her First Pregnancy With Maternity Shoot, See Photos)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli