Categories: TVEntertainment

VIRAL PHOTO: क्या शहनाज गिल ने कर ली है शादी? मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने हुए सिद्धार्थ शुक्ला संग आईं नज़र (Shehnaaz Gill’s Photo With Sidharth Shukla in Mangalsutra and Sindoor Goes Viral, Know The Truth)

‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. बिग बॉस के घर में इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और शो खत्म होने के बाद भी यह जोड़ी लोगों की फेवरेट बनी हुई है. शहनाज और सिद्धार्थ के अफेयर की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. इतना ही नहीं फैन्स तो उनकी शादी तक के सपने बुनने लगे. ‘बिग बॉस 13’ के खत्म होने के बाद से ही फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शहनाज शादीशुदा महिला के लुक में दिखाई दे रही हैं.

Photo Credit: Instagram

वायरल फोटो में शहनाज के माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र दिखाई दे रहा है. सिद्धार्थ के साथ शादीशुदा महिला के अवतार में शहनाज को देख हर कोई चौंक गया है और हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या शहनाज ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है? इस तस्वीर को शहनाज गिल के फैनपेज ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये किसने किया?

Photo Credit: Instagram

फोटो के साथ लिखे गए इस कैप्शन से साफ हो जाता है कि इस फोटो के साथ किसी ने शरारत की है और फेक तस्वीर बनाकर शेयर की है. हालांकि माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर सिद्धार्थ के साथ नज़र आ रही शहनाज गिल की इस फेक तस्वीर पर भी उनके चाहने वालों ने खूब प्यार बरसाया है. एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा है कि ये एक-दूजे के लिए बने हैं.

Photo Credit: Instagram

आपको बता दें कि शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है. स्वभाव से चुलबुली शहनाज का शरारती अंदाज़ उनके फैन्स को खूब पसंद आता है. बिग बॉस के घर में भी शहनाज ने अपनी मासूमियत और शरारती अंदाज़ से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. वहीं बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की बड़ी फैन फॉलोइंग है.

Photo Credit: Instagram

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती फैन्स को इतनी ज्यादा प्यारी लगी कि उन्होंने इनका नाम ही ‘सिडनाज’ रख दिया. दोनों के अफेयर की खबरें कई बार मीडिया में भी आ चुकी हैं, लेकिन सिद्धार्थ और शहनाज ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. ऐसे में इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

Photo Credit: Instagram

बहरहाल, इंटरनेट पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ और शहनाज के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. हालांकि फैन्स को उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दोनों अपने रिश्ते पर आधिकारिक तौर पर मुहर लगाएंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में दोनों का एक गाना ‘शोना-शोना’ रिलीज़ हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli