Categories: TVEntertainment

VIRAL PHOTO: क्या शहनाज गिल ने कर ली है शादी? मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने हुए सिद्धार्थ शुक्ला संग आईं नज़र (Shehnaaz Gill’s Photo With Sidharth Shukla in Mangalsutra and Sindoor Goes Viral, Know The Truth)

‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. बिग बॉस के घर में इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और शो खत्म होने के बाद भी यह जोड़ी लोगों की फेवरेट बनी हुई है. शहनाज और सिद्धार्थ के अफेयर की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. इतना ही नहीं फैन्स तो उनकी शादी तक के सपने बुनने लगे. ‘बिग बॉस 13’ के खत्म होने के बाद से ही फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शहनाज शादीशुदा महिला के लुक में दिखाई दे रही हैं.

Photo Credit: Instagram

वायरल फोटो में शहनाज के माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र दिखाई दे रहा है. सिद्धार्थ के साथ शादीशुदा महिला के अवतार में शहनाज को देख हर कोई चौंक गया है और हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या शहनाज ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है? इस तस्वीर को शहनाज गिल के फैनपेज ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये किसने किया?

Photo Credit: Instagram

फोटो के साथ लिखे गए इस कैप्शन से साफ हो जाता है कि इस फोटो के साथ किसी ने शरारत की है और फेक तस्वीर बनाकर शेयर की है. हालांकि माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर सिद्धार्थ के साथ नज़र आ रही शहनाज गिल की इस फेक तस्वीर पर भी उनके चाहने वालों ने खूब प्यार बरसाया है. एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा है कि ये एक-दूजे के लिए बने हैं.

Photo Credit: Instagram

आपको बता दें कि शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है. स्वभाव से चुलबुली शहनाज का शरारती अंदाज़ उनके फैन्स को खूब पसंद आता है. बिग बॉस के घर में भी शहनाज ने अपनी मासूमियत और शरारती अंदाज़ से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. वहीं बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की बड़ी फैन फॉलोइंग है.

Photo Credit: Instagram

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती फैन्स को इतनी ज्यादा प्यारी लगी कि उन्होंने इनका नाम ही ‘सिडनाज’ रख दिया. दोनों के अफेयर की खबरें कई बार मीडिया में भी आ चुकी हैं, लेकिन सिद्धार्थ और शहनाज ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. ऐसे में इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

Photo Credit: Instagram

बहरहाल, इंटरनेट पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ और शहनाज के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. हालांकि फैन्स को उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दोनों अपने रिश्ते पर आधिकारिक तौर पर मुहर लगाएंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में दोनों का एक गाना ‘शोना-शोना’ रिलीज़ हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli