Categories: FILMEntertainment

शेखर सुमन ने ऐसे मनाया बड़े बेटे आयुष का जन्मदिन, दिवंगत बेटे को याद कर शेयर किया ये भावुक वीडियो (Shekhar Suman Remembers His Late Son Aayush On His Birthday, Shares An Emotional Video)

अभिनेता शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बड़े बेटे आयुष का जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि उनके बड़े बेटे आयुष ने मात्र 11 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. शेखर सुमन ने ऐसे याद किया अपने बड़े बेटे आयुष को…

शेखर सुमन ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने हमेशा लीक से हटकर काम किया और एक्टिंग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई. शेखर सुमन ने भले ही ज्यादा फिल्मों में काम न किया हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और लगभग हर सामाजिक मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं. सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए भी शेखर सुमन ने पूरा समर्थन दिया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर शेखर सुमन ने कहा था कि दिवंगत अभिनेता उनके लिए एक बेटे की तरह थे. तब शेखर सुमन ने ये भी बताया कि कैसे उनके छोटे बेटे अध्ययन सुमन भी डिप्रेशन के शिकार हुए थे.

दिवंगत बेटे को याद कर शेखर सुमन ने शेयर किया ये भावुक वीडियो
शेखर सुमन ने ट्विटर पर एक भावुक वीडियो शेयर करके फैन्स की आंखें नम कर दी हैं. शेखर ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने दिवंगत बेटे आयुष का बर्थडे मना रहे हैं. इस वीडियो में एक केक नजर आ रहा है, जिस पर आयुष लिखा है और बगल में उसकी तस्‍वीर रखी है. वीडियो में गायत्री मंत्र के जाप की आवाज आ रही है. ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए शेखर ने कैप्‍शन में लिखा है, “अल्‍का और मैंने अपने एंजल आयुष को खोया, जिसका जन्‍म 3 अप्रैल को हुआ था. हम उसे बड़ी शिद्दत से याद करते हैं और उसके लिए तरस जाते हैं. हम उसे बहुत प्‍यार के साथ याद कर रहे हैं. आप भी उसे अपनी दुआओं में याद रखना.”

बता दें कि बता दें कि शेखर सुमन के बड़े बेटे आयुष ने मात्र 11 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आयुष का दिल की बीमारी के कारण इतनी छोटी उम्र में निधन हो गया था. शेखर सुमन की इस भावुक पोस्ट ने फैन्स की आंखें नम कर दी हैं और वो भी उनके बड़े बेटे आयुष के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

शेखर सुमन ने अपने एक और ट्वीट में एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने बड़े बेटे आयुष के साथ नज़र आ रहे हैं. फोटो में आयुष ने पापा शेखर सुमन का हाथ पकड़ा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए शेखर सुमन ने लिखा है, “अपने बड़े बेटे आयुष के साथ फिल्म सिटी में उत्सव के बाद मेरी दूसरी फिल्म के सेट पर. खूबसूरत यादें.”

औलाद को खोने का ग़म क्या होता है, इसका अंदाज़ा शेखर सुमन की पोस्ट को देखकर बखूबी लगाया जा सकता है, इसीलिए शायद सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शेखर सुमन इतने व्याकुल हो गए थे और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए आगे आए थे.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के ये 12 विवाद उन्हें बनाते हैं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन- ऋतिक रोशन, करण जौहर, आलिया भट्ट से ले चुकी हैं पंगा, क्या कंगना के इन बेबाक बयानों से आप सहमत हैं? (12 Biggest Controversies Of Bollywood Queen Kangana Ranaut, Which Made Her The Controversy Queen)

Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024

Get, Set, Prep!

To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…

November 21, 2024
© Merisaheli