शादी के बाद से ही फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों बीते 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे. इसके बाद 21 फरवरी को दोनों ने सिविल मैरिज किया. फिलहाल उनकी शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
शादी के बाद प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने फरहान अख्तर और शिबानी की शादी की खुशी में एक ग्रैंड पार्टी रखी थी, उसमें भी कपल ने पैपराजी को खूब जमकर पोज़ दिए. पार्टी में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया. इसी बीच शिबानी ने पति फरहान अख्तर के साथ एक बार फिर बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर नेटीज़न्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
ये तस्वीरें कपल के लेटेस्ट फोटोशूट की हैं, जिन्हें शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शिबानी ने इंस्टग्राम पर तीन पोस्ट शेयर किए हैं. दो पोस्ट में वह अकेले पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं, वहीं एक पोस्ट में वह फरहान अख्तर के साथ नज़र आ रही हैं.
तस्वीरों में फरहान अख्तर कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं, जबकि शिबानी दांडेकर बैकलेस शिमरी ट्रांसपेरेंट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
तस्वीरों में शिबानी काफी स्टनिंग लग रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और उनके इस कमाल के लुक्स पर फैंस फिदा हो गए हैं.
फरहान के साथ वाली तस्वीरों में भी शिबानी सिज़लिंग पोज़ देती नज़र आ रही हैं. दोनों की इन रोमांटिक तस्वीरों में दोनों के बीच जबरदस्त शानदार बॉन्डिंग देखकर फैंस खुश हो गए हैं और दोनों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
इससे पहले बीते दिन फरहान ने शिबानी के साथ कोर्ट मैरेज की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें ट्रेडिशनल लुक में दोनों परफेक्ट कपल लग रहे थे. उनकी ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा गई थीं.
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…