शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) अपने पति राज कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और बेटा वियान कुद्रां के साथ शिरडी बाबा (Shirdi Saibaba) के दरबार में पहुंचीं, जहां उन्होंने सोने का मुकुट (Shirdi Saibaba Gold Crown) अर्पित किया. दर्शन की तस्वीरें ख़ुद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कहा जा रहा है कि शिल्पा ने जो मुकुट बाबा के दरबार में चढ़ाया है उसकी कीमत क़रीब 26 लाख रुपए है. इस मुकुट में 800 ग्राम सोने (Shirdi Saibaba Gold Crown) के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पंडित जी को मुकुट देते हुए तस्वीर खुद शेयर की है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘सबकुछ देने के आपका बहुत बहुत शुक्रिया. आपसे मैंने विश्वास और धैर्य रखना सीखा है. मेरे परिवार की और मेरी आपने हमेशा रक्षा की है. इसीलिए सिर आपकी श्रद्धा में झुका रहता है.’
उषा वधवा “रिश्ते इतनी आसानी से नहीं तोड़े जाते. विवाह तो वैसे भी दो अलग-अलग…
बंगाली बाला बिपाशा बसु का एक वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस…
21 जून से नेटफ्लिक्स पर मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का…
पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो'…
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में…