शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) अपने पति राज कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और बेटा वियान कुद्रां के साथ शिरडी बाबा (Shirdi Saibaba) के दरबार में पहुंचीं, जहां उन्होंने सोने का मुकुट (Shirdi Saibaba Gold Crown) अर्पित किया. दर्शन की तस्वीरें ख़ुद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कहा जा रहा है कि शिल्पा ने जो मुकुट बाबा के दरबार में चढ़ाया है उसकी कीमत क़रीब 26 लाख रुपए है. इस मुकुट में 800 ग्राम सोने (Shirdi Saibaba Gold Crown) के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पंडित जी को मुकुट देते हुए तस्वीर खुद शेयर की है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘सबकुछ देने के आपका बहुत बहुत शुक्रिया. आपसे मैंने विश्वास और धैर्य रखना सीखा है. मेरे परिवार की और मेरी आपने हमेशा रक्षा की है. इसीलिए सिर आपकी श्रद्धा में झुका रहता है.’
गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट (Ganesh Chaturthi) करते हैं.…
'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा साहनी (Riddhima Sahni) भले…
"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने से मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…
मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…