Entertainment

‘प्रभु श्रीराम के साथ हमेशा के लिए जुड़ गया आपका भी नाम’: राम मंदिर बनाने के लिए शिल्पा शेट्टी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जताया आभार, लिखा- आपने इतिहास बदल दिया (Shilpa Shetty Pens A Letter to PM Modi After Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha, Writes- Your name will forever be associated with Lord Shri Ram)

500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला (Ram Lala) विराजे हैं. पूरा देश श्रीराम भक्ति में लीन है और राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त कर रहा है. अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मोदी जी लेटर लिखकर (Shilpa Shetty’s letter to PM Narendra Modi) राम मंदिर के लिए उनका आभार जताया है. साथ ही उनकी खूब तारीफ भी की है.

शिल्पा शेट्टी ने पीएम को संबोधित करते हुए एक लेटर लिखा है और देश के लाखों लोगों के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें धन्यवाद (Shilpa thanks Modi ji for Ayodhya Ram Mandir) किया है. शिल्पा ने प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक क्षण बताया है. उनका ये लेटर बीजेपी महाराष्ट्र के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है.

शिल्पा ने अपने लेटर में लिखा, “आदरणीय मोदी जी, कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं. कुछ लोग इतिहास से सीखते हैं.0लेकिन आप जैसे लोग इतिहास बदलते हैं.” शिल्पा ने अपने आगे लिखा, “आपने राम जन्मभूमि के 500 वर्षों का इतिहास बदलकर दिखा दिया. आपको हृदय से धन्यवाद. इस शुभ कार्य के साथ, प्रभु श्रीराम के नाम के साथ, हमेशा-हमेशा के लिए आपका नाम भी जुड़ गया है. नमो राम! जय श्री राम!” 

ये लेटर बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है, जहां लोग रिएक्शन्स दे रहे हैं.  बता दें कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को किया गया था. इस ऐतिहासिक मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों से तमाम दिग्गजों को आमंत्रित किया गया था. बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्, विकी कौशल, कैटरीना कैफ जैसे कई कलाकारों को इन्विटेशन मिला था. हालांकि शिल्पा शेट्टी को इन्विटेशन नहीं मिला था, लेकिन वो राम लला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साहित नजर आई थीं. और अब पीएम को लेटर लिखकर उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli