बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है उदयपुर, जैसे ही सेलेब्स को अपने काम से ब्रेक मिलता है, वेकेशन के लिए उदयपुर चले आते हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी भी शिल्पा शेट्टी, अपने पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चों- समीक्षा और विवान के साथ उदयपुर पहुंची.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी उदयपुर डायरी से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किये हैं.
शेयर किये फोटो में एक्ट्रेस ने अपने गैस्ट्रोनॉमिकल एडवेंचर में शाही “मेवर थाली” का आनंद लिया. इस थाली में ताजे स्टीम चावल, कुरकुरे नान, सब्जी के गोले, दाल, सब्ज़ियां और कुरकुरे पापड़ थे. साथ में छाछ का एक गिलास भी था.
फूड कोमा के बाद एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ ऊँचे टावर से पक्षियों को देखने में बिजी हो गई. एक्ट्रेस ने दूरबीन ग्रीन हिल्स, खूबसूरत लेख और अमेज़िंग टोपोग्राफी का आनंद लिया.
फोटो की सीरीज़ में एक्ट्रेस ने फैमिली फोटो भी शेयर की है. इस फैमिली फोटो में शिल्पा शेट्टी, हसबैंड राज कुंद्रा और उनके दोनों बच्चे विवान और समीक्षा नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने को सनसेट लवर बताते हुए ग्रीनरी के बीच डूबते सूरज का आनंद लिया.
एक और फोटो में एक्ट्रेस उदयपुर की खूबसूरत वादियों और झीलों का लुत्फ़ लेते हुए नज़र आ रही है.
एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ नेचर का अवलोकन करते नज़र आईं. साथ ही पूरी फैमिली ने वाटर्स आउट रोलिंग हिल्स के बीच बोट राइड का आनंद भी लिया.
अंत में फॅमिली सहित शिल्पा शेट्टी अदिंदा पार्श्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए भी गई.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…