Categories: FILMEntertainment

Holi 2022: शिल्पा शेट्टी और श्वेता बच्चन नन्दा सहित अन्य सेलेब्स ने किया होलिका दहन, फैंस को दी होली की मुबारकबाद, देखें तस्वीरें और वीडियोज़ (Shilpa Shetty-Shweta Bachchan Nanda And Other Celebs Perform Holika Dahan, See Photos And Videos)

कल होलिका दहन था. इस अवसर पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने बड़ी धूम धाम से होलिका दहन से मनाया. शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ ने होलिका दहन की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई.

होलिका दहन जिसे छोटी होली भी कहते हैं, इस मौके पर इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने होलिका दहन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी  ने सोशल मीडिया पर होली की पूजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, तो अमिताभ बच्चन की नातिन ने नव्या नवेली ने भी अपनी मम्मी श्वेता बच्चन के साथ होलिका दहन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर होली दहन करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ उनका बीटा विआन राज कुंद्रा भी होली जलाते हुआ नज़र आ रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ”होलिका दहन के साथ सारी निगेटिविटी का स्वाहा हो! और वे और उनका परिवार शानदार लाइफ जिएं.’

नव्या ने भी अपनी मम्मी श्वेता के साथ होलिका दहन की तस्वीर शेयर की हैं और कैप्शन लिखा, “हैप्पी होलिका”. इस फोटो में श्वेता बच्चन के चेहरे पर कलर लगा हुआ दिखाई दे रहा है और बैकराउंड में होली जलती हुई दिख रही है.

एक्टर सिद्धांत चतर्वेदी ने भी इंस्टाग्राम पर अपने फैमिली मेंबर्स का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी मम्मी पॉपुलर मिठाई  गुजिया बनाती हुई दिख रही हैं. एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए  कैप्शन लिखा,”माँ  के हाथ की गुजिया वाली हैप्पी होली सबको मुबारक हो!”

एक्टर-कपल शमिता शेट्टी और राकेशबापट ने भी होलिका दहन के अवसर के सबको होली की मुबारकबाद दी.

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वनी प्रकाश ने अपने बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘जब तक हम एक साथ हैं तब तक हर दिन सेलिब्रेशन है. हम प्यार के रंगों में रंगा त्योहार होली मनाने के लिए तैयार हैं, जो हमें  स्ट्रांग बनाए रखता है. हमें #ColorsTV पर जरूर देखें.” इस वीडियो क्लिप में करण और तेजस्वी एक साथ होली खेलते दिखाई दे रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli