Entertainment

खुले केदारनाथ के कपाट, गूंज उठा जय भोलेनाथ… चार धाम यात्रा के पहले ही दिन पूरे परिवार के साथ शिल्पा शेट्टी पहुंची केदारनाथ धाम… (Shilpa Shetty Visits Kedarnath Dham With Family, See Pictures)

केदारनाथ के कपाट खुले चुके हैं और शुरू हो चुकी है चार धाम यात्रा. यात्रा के पहले ही दिन शिल्पा शेट्टी भी अपने पूरे परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंची.

आज यानी शुक्रवार से देहरादून एयरपोर्ट के पास जौलीग्रांट हेलीपैड से दो धामों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत हुई है. सुबह 11:30 बजे कुल 20 श्रद्धालुओं को लेकर हैलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और इस तरह केदारनाथ की यात्रा प्रारंभ हुई. शिल्पा शेट्टी भी अपनी मां, बहन शमिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ श्रद्धालु के तौर पर यात्रा पर निकलीं.

शिल्पा और उनकी फ़ैमिली यहां होटल से छह गाड़ियों में सवार होकर जौलीग्रांट हेलीपैड पहुंचे. यहां से सभी श्रद्धालु केदारनाथ यात्रा पर रवाना हुए. इस दौरान हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए.

आज सुबह सात बजे पहले केदारनाथ के कपाट खोले गए. श्रद्धालु काफ़ी उत्साहित दिखे और पूरा वातावरण जय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा. केदारनाथ के साथ-साथ गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने पर चार धाम यात्रा शुरू हो जाती है.

शिल्पा हाल ही में कामाख्या मां के मंदिर भी पहुंची थी, जहां उन्होंने विशेष पूजा भी करवाई. दरअसल पिछले दिनों ED ने राज कुंद्रा की प्रॉपर्टी अटैच कर दी थी जिसके बाद शिल्पा ने राज के लिए ये पूजा करवाई.

आजकल कई बॉलीवुड सेलेब्स धार्मिक यात्रा पर हैं. रवीना टंडन भी बेटी राशा के साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पर हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कविता- रसिक प्रेम (Poetry- Rasik Prem)

रसिक श्यामलेकर अधरों पर मुस्कानछेड़ वंशिका की तानपुकार रहे राधा नाम राधामन ही मन रिझायेरसिक…

May 20, 2024

कहानी- आख़री ख़त (Short Story- Aakhri Khat)

औरत को ये क़ैद क्यों मिलती है? शायद तुम्हारे मौन का कारण तुम्हारी अपनी क़ैद…

May 20, 2024

Turn Down The Heat

Parenting is hard work. Sometimes, our kids make us feel angry. We will come home…

May 20, 2024

यामी गौतम झाली आई! अभिनेत्रीच्या घरी चिमुकल्या सदस्याचं आगमन (Yami Gautam And Director Aditya Dhar Blessed With Baby Boy)

बॉलीवूड अभिनेत्री यामी गौतमच्या घरी चिमुकल्या सदस्याचं आगमन झालं आहे. १० मे रोजी अक्षय्य तृतीयेच्या…

May 20, 2024
© Merisaheli