FILM

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता का कई एक्टर्स संग जुड़ा नाम, लेकिन इस वजह से एक्ट्रेस अब तक हैं सिंगल (Shilpa Shetty’s Sister Shamita’s Name is Linked with Many Actors, But Due to This Actress is Still Single)

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी का प्रोफेशनल लाइफ काफी शानदार रहा है, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. 48 साल की उम्र में शिल्पा इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी फिटनेस से इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस में मात देती हैं. शिल्पा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बेहतर तरीके से मैनेज करती हैं. वो अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वैसे तो शमिता का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन 44 साल से ज्यादा की उम्र होने के बाद भी वो अब तक सिंगल हैं. आखिर एक्ट्रेस ने अब तक शादी क्यों नहीं की, आइए जानते हैं.

‘बिग बॉस 15’ से चर्चा में आने वाली शमिता शेट्टी ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में सिर्फ 9 फिल्में ही की हैं, जिनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं. हालांकि उन्हें शरारा गाने से काफी शोहरत मिली थी और वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी अब तक कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही है. यह भी पढ़ें: शमिता शेट्टी के एक्स बॉयफ्रेंड राकेश बापट की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हैं भर्ती, एक्टर ने हाथ में ड्रिप लगी पिक्चर की शेयर, तो फैन्स हुए चिंतित… (Actor Raqesh Bapat Hospitalised, Shares A Clip From Hospital, Deets Inside)

शमिता शेट्टी उस वक्त एकाएक सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री की थी और इस सीज़न में उनका नाम राकेश बापट के साथ जुड़ा. इसी रियलिटी शो में दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और उनकी जोड़ी को फैन्स भी काफी पसंद करने लगे थे, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद दोनों का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल सका.

बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट किया गया, लेकिन फिर अचानक से दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैन्स का दिल तोड़ दिया. राकेश बापट के अलावा उनका नाम कई एक्टर्स के साथ भी जुड़ा, लेकिन 44 साल की उम्र के बाद भी एक्ट्रेस आज तक सिंगल हैं.

एक्ट्रेस का नाम मनोज वाजपेयी के साथ जुड़ा था, कहा जाता है कि शमिता मनोज वाजपेयी से प्यार करती थीं, लेकिन मनोज से शादी न हो पाने की वजह से शमिता ने आज तक किसी और से शादी नहीं की. मनोज के अलावा उनका नाम हरमन बावेजा और उदय चोपड़ा के साथ भी जुड़ा था, इन एक्टर्स के साथ अपने अफेयर्स की खबरों को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में रह चुकी हैं. यह भी पढ़ें: शमिता शेट्टी और राकेश बापट का टूटा रिश्ता? शमिता शेट्टी ने दी सफाई(Lovebirds Shamita Shetty & Raqesh Bapat Break-up, Shamita Reacts On Break-up News)

बहरहाल, अब तक सिंगल रहने को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि उनको अभी तक अपना मिस्टर परफेक्ट नहीं मिला है, जिसके साथ वो जिंदगी बिता सकें. शमिता की मानें तो वो अपनी लाइफ में सही इंसान की तलाश कर रही हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई ऐसा इंसान नहीं मिला है, जिसके साथ वो शादी करके अपनी पूरी लाइफ बिता सकें. इसके साथ ही शादी को लेकर उन पर फैमिली की तरफ से भी कोई प्रेशर नहीं है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गुलाबी शर्टमध्ये श्वेता तिवारीचा हॉट लूक, चाहते झाले घायाळ (Fans Went Crazy After Seeing 43 Year Old Shweta Tiwari Lying on Bed in a Pink Shirt)

सौंदर्य आणि फिटनेसच्या बाबतीत तरुण अभिनेत्रींना टक्कर देणारी प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारी अनेकदा चर्चेत…

September 6, 2024

Make-up Magic

Make-up can transform you into a completely different person; a few colour changes here and…

September 6, 2024
© Merisaheli