FILM

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा से पहले राजस्थान में शाही शादी कर चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे, देखें लिस्ट (Before Parineeti Chopra and Raghav Chadha, These Bollywood Stars had a Royal Wedding in Rajasthan, See List)

बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने खूबसूरत जगहों पर डेस्टिनेशन वेडिंग की है. इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं. कपल ने शादी के लिए राजस्थान के खूबसूरत डेस्टिनेशन को चुना है, लेकिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा से पहले भी बॉलीवुड के कई कपल्स राजस्थान में शाही शादी करके सुर्खियां बटोर चुके हैं. राजस्थान कई सेलेब्स की रॉयल वेडिंग का गवाह बना है, इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस से लेकर कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा तक के नाम शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल फरवरी महीने में शादी के बंधन में बंधे हैं. कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड वेडिंग करके एक-दूसरे के हमसफर बने थे. इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: अपने होने वाले पति राघव चड्ढा से उम्र में इतनी बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, जानें कौन-कौन है एक्ट्रेस के ससुराल में (Parineeti Chopra is Older than Raghav Chadha, Know about the Members of Actress’s In-Laws House)

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को शाही शादी की थी. कपल ने अपनी शादी के लिए राजस्थान को चुना था और उन्होंने सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे. दोनों की शाही शादी में दोनों सेलेब्स के करीबी और फैमिली के लोग शामिल हुए थे.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा से पहले बॉलीवुड की देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा की शादी का गवाह भी राजस्थान बन चुका है. साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ उदयपुर के उमेद भवन पैलेस में शाही शादी की थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

श्रिया सरन-आंद्रेई कोस्विच

बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोस्विच के साथ राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. कपल ने मार्च 2018 में एक-दूसरे के साथ पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे. यह भी पढ़ें: जब खुद को गरीब बताकर बुरी फंसी थीं परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस के क्लासमेट ने बताई थी सच्चाई (When Parineeti Chopra was in Trouble after Calling Herself Poor, Actress’s Classmate Told the Truth)

रवीना टंडन-अनिल थडानी

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने 19 साल पहले अनिल थडानी के साथ सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए राजस्थान को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुना था और साल 2004 में हुई इस शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुए थे. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli