Categories: TVEntertainment

दीपिका कक्कड़ पर बहुत नाज़ करते हैं पति शोएब इब्राहिम, एक्टर ने बाधें पत्नी की तारीफों के पुल (Shoaib Ibrahim Feels Proud Of Dipika Kakar, Actor Praises his Wife)

टीवी के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में नज़र आने वाली दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की ऑनस्क्रीन जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी बन चुकी है. इसी शो के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. कुछ समय की डेटिंग के बाद दीपिका और शोएब ने साल 2018 में शादी कर ली. दीपिका काफी समय से पर्दे से दूर हैं और अपने घर-परिवार की ज़िम्मेदारियों पर ध्यान दे रही हैं. दीपिका जैसी पत्नी पाकर शोएब भी काफी प्राउड फील करते हैं. जी हां, शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ पर काफी नाज़ करते हैं और उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं. आखिर क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से मशहूर हुए शोएब इब्राहिम ने कुछ समय पहले ही अपनी बहन सबा की शादी काफी धूमधाम से की है. सबा भले ही टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा न हो, लेकिन भाभी दीपिका कक्कड़ और भाई शोएब इब्राहिम की वजह से वो भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं और लोग सबा को बखूबी जानते हैं. यह भी पढ़ें: इस्लाम कुबूल करके जब दीपिका कक्कड़ बनी थीं फैज़ा इब्राहिम, धर्म परिवर्तन को लेकर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Dipika Kakar Became Faiza Ibrahim by Accepting Islam, Actress Had Said This About Change of Religion)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में एक इंटरव्यू में शोएब इब्राहिम ने बहन सबा की शादी की ज़िम्मेदारियों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सबा की शादी मेरे लिए बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी थी, क्योंकि पिता काफी बीमार रहते हैं और पूरी तरह से बेडरेस्ट पर हैं. बीमार होने के चलते उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने बताया कि उनके पिता को स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां रह चुकी हैं. पहले उन्हें स्ट्रोक आया, फिर वो पैरालाइज्ड हो गए. पैरालाइज्ड होने के बाद वो पूरी तरह से बिस्तर पर पड़ गए. उन्होंने यह भी बताया कि दीपिका पर न सिर्फ उन्हें नाज़ है, बल्कि उनके पिता भी उन पर काफी गर्व महसूस करते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शोएब की मानें तो सबा की शादी को सबने मिलकर धूमधाम से मैनेज किया, लेकिन उसमें दीपिका ने काफी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई है. दरअसल, दीपिका और शोएब चाहते थे कि सबा की शादी में किसी चीज़ की कमी न हो. दीपिका ने इसका पूरा ख्याल रखा और इस शादी में काफी मेहनत की. यह भी पढ़ें: जब दीपिका कक्कड़ को मिली थी एसिड अटैक की धमकी, एक्ट्रेस ने उठाया था यह कदम (When Dipika Kakar Was Threatened With Acid Attack, Actress Took This Step)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर की मानें तो वो दीपिका को पसंद करते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें प्रपोज़ नहीं किया था. हालांकि काफी समय बाद उन्होंने ‘नच बलिए’ के सेट पर पहली बार दीपिका को प्रपोज़ करते हुए अपने दिल की बात कही थी. बता दें कि शोएब की बेगम साहिबा बनने से पहले दीपिका ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. इस्लाम कुबूल करने के बाद दीपिका ने अपना नाम बदलकर फैज़ा इब्राहिम रख लिया था. बहरहाल, कपल शादी से बाद से अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहा है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Glowing Naturally

How much does healthy skin cost you? Are you one among them, guilty of investing…

June 2, 2023

Ward Off The Heat

Your kitchen shelf boasts of spices and herbs that add flavour to your food. but…

June 2, 2023

फिल्म मेकर यश चोपड़ा के घर के बगल में लिया उर्वशी रौतेला ने लैविश बंगला, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश (Urvashi Rautela Moves Into A Lavish Bungalow Next To Yash Chopra’s House)

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में रहना बखूबी जानती है. इसलिए हमेशा…

June 1, 2023
© Merisaheli