टीवी के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में नज़र आने वाली दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की ऑनस्क्रीन जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी बन चुकी है. इसी शो के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. कुछ समय की डेटिंग के बाद दीपिका और शोएब ने साल 2018 में शादी कर ली. दीपिका काफी समय से पर्दे से दूर हैं और अपने घर-परिवार की ज़िम्मेदारियों पर ध्यान दे रही हैं. दीपिका जैसी पत्नी पाकर शोएब भी काफी प्राउड फील करते हैं. जी हां, शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ पर काफी नाज़ करते हैं और उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं. आखिर क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं?
‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से मशहूर हुए शोएब इब्राहिम ने कुछ समय पहले ही अपनी बहन सबा की शादी काफी धूमधाम से की है. सबा भले ही टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा न हो, लेकिन भाभी दीपिका कक्कड़ और भाई शोएब इब्राहिम की वजह से वो भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं और लोग सबा को बखूबी जानते हैं. यह भी पढ़ें: इस्लाम कुबूल करके जब दीपिका कक्कड़ बनी थीं फैज़ा इब्राहिम, धर्म परिवर्तन को लेकर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Dipika Kakar Became Faiza Ibrahim by Accepting Islam, Actress Had Said This About Change of Religion)
हाल ही में एक इंटरव्यू में शोएब इब्राहिम ने बहन सबा की शादी की ज़िम्मेदारियों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सबा की शादी मेरे लिए बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी थी, क्योंकि पिता काफी बीमार रहते हैं और पूरी तरह से बेडरेस्ट पर हैं. बीमार होने के चलते उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी.
एक्टर ने बताया कि उनके पिता को स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां रह चुकी हैं. पहले उन्हें स्ट्रोक आया, फिर वो पैरालाइज्ड हो गए. पैरालाइज्ड होने के बाद वो पूरी तरह से बिस्तर पर पड़ गए. उन्होंने यह भी बताया कि दीपिका पर न सिर्फ उन्हें नाज़ है, बल्कि उनके पिता भी उन पर काफी गर्व महसूस करते हैं.
शोएब की मानें तो सबा की शादी को सबने मिलकर धूमधाम से मैनेज किया, लेकिन उसमें दीपिका ने काफी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई है. दरअसल, दीपिका और शोएब चाहते थे कि सबा की शादी में किसी चीज़ की कमी न हो. दीपिका ने इसका पूरा ख्याल रखा और इस शादी में काफी मेहनत की. यह भी पढ़ें: जब दीपिका कक्कड़ को मिली थी एसिड अटैक की धमकी, एक्ट्रेस ने उठाया था यह कदम (When Dipika Kakar Was Threatened With Acid Attack, Actress Took This Step)
एक्टर की मानें तो वो दीपिका को पसंद करते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें प्रपोज़ नहीं किया था. हालांकि काफी समय बाद उन्होंने ‘नच बलिए’ के सेट पर पहली बार दीपिका को प्रपोज़ करते हुए अपने दिल की बात कही थी. बता दें कि शोएब की बेगम साहिबा बनने से पहले दीपिका ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. इस्लाम कुबूल करने के बाद दीपिका ने अपना नाम बदलकर फैज़ा इब्राहिम रख लिया था. बहरहाल, कपल शादी से बाद से अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहा है.
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…