Categories: TVEntertainment

जब पुलिस थाने में रोती-बिलखती दिखीं श्वेता तिवारी, दर्ज कराने पहुंची थीं घरेलू हिंसा की शिकायत (When Shweta Tiwari Was Seen Crying in Police Station, Had Come to File a Complaint of Domestic Violence)

टीवी की हॉटेस्ट मॉम और खूबसूरती के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को मात देने वाली श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. 'कसौटी जिंदगी…

टीवी की हॉटेस्ट मॉम और खूबसूरती के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को मात देने वाली श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर श्वेता तिवारी घर-घर में पॉप्युलर हुई थीं. श्वेता वैसे तो दो बच्चों की मां हैं, लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज़ कई एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ता दिखता है. उनकी बेटी पलक तिवारी भी खबरों में छाई रहती हैं, जो अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खासा चर्चा में हैं. वैसे तो श्वेता अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ, दोनों को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार एक्ट्रेस को पुलिस थाने में रोते-बिलखते देखा गया था, जब वो अपनी बेटी पलक के साथ अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि पहले पति राजा चौधरी से तलाक के कुछ साल बाद 2013 में एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. दूसरी शादी से श्वेता ने बेटे रेयांश को जन्म दिया, लेकिन उनकी दूसरी शादी में भी जल्द ही कड़वाहट आने लगी और एक बार एक्ट्रेस अभिनव कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने जा पहुंचीं. यह भी पढ़ें: जब भोजपुरी फिल्मों के इस सुपरस्टार से जुड़ा था श्वेता तिवारी का नाम, अफेयर की खबरों ने खूब बटोरी थीं सुर्खियां (When Shweta Tiwari’s Name was Associated with This Bhojpuri Superstar, News of Their Affairs was in Headlines)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, श्वेता तिवारी को अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ एक बार पुलिस थाने में देखा गया था, जहां वो रोती-बिलखती और चीखती हुई नज़र आई थीं. दरअसल, श्वेता तिवारी पुलिस स्टेशन में अपने पति अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के लिए गई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

श्वेता का कहना था कि उनके पति अभिनव कोहली ने झगड़ा करते हुए उनकी बेटी पलक पर हाथ उठाया था. बेटी पर हाथ उठाए जाने की पति की करतूत को वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनके खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस के पास पहुंचीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति पर आरोप लगाया था कि वो नशे में धुत होकर घर पर आते हैं और फिर गुस्से में लड़ाई करने पर उतर आते हैं और हाथापाई भी करते हैं. आपको बता दें कि अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराने को लेकर एक्ट्रेस काफी दिनों तक सुर्खियों में रही थीं. यह भी पढ़ें: जवान बच्चों की मां हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, ग्लैमर के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं कड़ी टक्कर (These Famous Actresses are Mothers of Young Children, Give Tough Competition to Young Actresses in Terms of Glamor)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने पहली शादी भोजपुरी फिल्मों के एक्टर राजा चौधरी से महज 19 साल की उम्र में की थी. पहली शादी से उन्होंने बेटी पलक तिवारी को जन्म दिया था. हालांकि राजा चौधरी पर भी उन्होंने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक लिया था.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli