Categories: TVEntertainment

पिता के तबियत ठीक होते ही शोएब ने किया दीपिका का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन, बर्थडे फोटोज़ ने जीता फैन्स का दिल (Shoaib Ibrahim Throws Surprise Grand Birthday Party For Dipika Kakar, After His Father’s Health Improves, Photos Going Viral On Social Media)

‘ससुराल सिमर फेम’ दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के मोस्ट लवेबल कपल हैं और उनकी सोशल मीडिया पर भी ह्यूज फैन फॉलोइंग है. दीपिका अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करती रहती हैं और उनकी फैमिली बॉन्डिंग और सिम्पलीसिटी हर बार उनके फैन्स का दिल जीत लेती है.

फिलहाल दीपिका के लेट बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ये बर्थडे सेलिब्रेशन शोएब और उनके ससुरालवालों की ओर से उनके लिए सरप्राइज़ था. वैसे तो दीपिका का बर्थडे 6 अगस्त को था, लेकिन पिता की हेल्थ की वजह से शोएब, दीपिका का बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था. 6 अगस्त को बेहद सामान्य तरीके से शोएब की फैमिली ने दीपिका का जन्मदिन मनाया था. लेकिन जैसे ही उनके पिता की हेल्थ थोड़ी ठीक हुई, शोएब ने दीपिका के लिए बर्थडे सरप्राइज़ प्लान किया और एक शानदार पार्टी रखी, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर फिलहाल छाई हुई हैं.

फोटोज़ में शोएब की पूरी फैमिली दीपिका कक्कड़ पर प्यार लुटाती नज़र आ रही है. बर्थडे सेलिब्रेशन की पूरी वीडियो शोएब ने अपने यूट्यूब पर अपलोड की है और अपलोड करते ही इसे 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

इस बर्थडे सेलिब्रेशन में दीपिका कक्कड़ नो मेकअप लुक में नजर आईं. उनकी सिम्पलीसिटी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.

पार्टी में दीपिका ने पिंक रंग का फ्लॉवरी प्रिंट वाला सिंपल से सलवार कमीज़ पहना था. शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ को फूलों का बना ताज पहनाते हुए नज़र आए ताकि वो अपनी पत्नी को क्वीन वाली फीलिंग करा सकें.

केक कटिंग के दौरान शोएब का पूरा परिवार मौजूद था और इस दौरान दीपिका कक्कड़ पर उनकी सास और ननद ने जमकर प्यार लुटाया. फ़ोटो में दीपिका अपने बीमार ससुर को भी केक खिलाती नज़र आईं.

बता दें कि 6 अगस्त को दीपिका कक्कड़ का बर्थडे सेलिब्रेट न करने को लेकर कई दिनों से यूज़र्स लिए लोग शोएब को ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने शोएब इब्राहिम और उनके घरवालों पर यहां तक इल्जाम लगा दिया था कि वो लोग दीपिका कक्कड़ के साथ नौकरानी जैसा बर्ताव करते हैं. कई यूज़र्स ने शोएब पर भद्दे कॉमेंट्स भी किए थे, जिसके बाद दीपिका और शोएब ने लाइव आकर यूज़र्स को खूब खरी खोटी सुनाई थी.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli