Short Stories

कहानी- मान (Short Story- Maan)

“तू नहीं समझेगा, बेटी का मान ससुराल में बना रहे, इसके लिए ये सब करना पड़ता है… चल जल्दी से ड्राइवर को भेज बाहर.” पिताजी मुझे देखते हुए बोले.
बेटी के मान‌ वाली बात ऐसे ही कही गई थी, लेकिन मुझे चुभ गई… रातभर आंसू रुके नहीं.

घर मेहमानों से भरा हुआ था… गाना बजाना, शोरगुल, हंसी ठिठोली के बाद भी मन बहुत उदास था… शुभ्रा मेरी ननद कम, सहेली ज़्यादा थी. उसकी शादी के बाद घर‌ कितना खाली खाली हो‌ जाएगा. चिंता का कारण एक और भी था, ननद की शादी में मेरे मायके से क्या आएगा, इसका सबको बड़ा इंतज़ार था, ख़ासकर मेरे‌ पति नवीन की बुआजी यानी मेरी बुआ सास को.
“बहू के यहां से कोई आया क्या भाभी?”
“जीजी, कल शादी है. आज शाम तक आ जाएंंगे. आप काहे परेशान हो रही हैं.” मांजी टालने लगीं.
“देखें तो क्या लाते हैं… क्या लाएंगे वैसे? हमारे नवीन को क्या दे दिया. नाक कटी हमारी बिरादरी भर में…” बुआजी शुरू हो गईं.
हालांकि मांजी और पिताजी की कोशिश रहती थी कि ये बातें मुझे ना पता चलें, लेकिन मुझ तक आ ही जाती थीं और मैं बुझ जाती थी. भइया-भाभी क्या लाएंगे, मैं जानती थी… मम्मी-पापा के गुज़रने के बाद, भाभी ने मुझसे ना के बराबर संबंध रखा. एक ही शहर में होते हुए भी साल में एक-दो बार से ज़्यादा मायके नहीं जाना होता. रुपए-पैसे की वहां कोई कमी नहीं है, लेकिन…


यह भी पढ़ें: पति को ही नहीं, परिवार को अपनाएं, शादी के बाद कुछ ऐसे रिश्ता निभाएं! (Dealing With In-Laws After Marriage: Treat Your In-Laws Like Your Parents)

“भाभी, आपके भइया आए हैं. माताजी आपको बुला रही हैं. “नौकर ने‌ आवाज़ दी.
“अरे, नहीं नहीं, कुछ खाऊंगा नहीं. बस ये देना था. कल आते हैं ना सबको लेकर. कुछ काम हो तो बताइएगा मांजी.” भइया बहुत जल्दी में थे.
मेरा मन भर आया. ५ मिनट भी  नहीं रुके. एक सरसरी निगाह मैंने बैग पर डाली. २-३ मिठाई के और एक साड़ी का डिब्बा था,
“बहू, मुझे सुनार के यहां का कुछ काम निकल आया है. घंटे भर में आती हूं. ये बैग मेरे कमरे में रखवा दो.”
“अब कौन सा ज़ेवर बाकी रह गया है? फ़ालतू ख़र्चे हैं बस…” नवीन ग़ुस्सा रहे थे.
“तू नहीं समझेगा, बेटी का मान ससुराल में बना रहे, इसके लिए ये सब करना पड़ता है… चल जल्दी से ड्राइवर को भेज बाहर.” पिताजी मुझे देखते हुए बोले.
बेटी के मान‌ वाली बात ऐसे ही कही गई थी, लेकिन मुझे चुभ गई… रातभर आंसू रुके नहीं.
सुबह आंंगन‌ में सब शुभ्रा को देनेवाला सामान दिखा रहे थे, कोई साड़ी, कोई अंंगूठी… तब तक बुआजी गरजीं, “अरे भाभी, कल बहू के यहां से क्या आया? यहीं बैग मंंगवाओ रामरतन से. देखें तो…”
बैग खुलते ही सन्नाटा छा गया… सात भारी साड़ियां, ११ किलो मिठाई, शुभ्रा के लिए सोने की चेन और छोटे-बड़े अनेक उपहार.
लगभग भागती हुई मैं पिताजी के कमरे में आई, “आपने मुझसे‌ कहा, शुभ्रा ‌के‌‌ ससुराल के लिए… आप लोग कल‌ ये सब मेरे लिए लेने‌ गए थे ना…” मैं ‌फूट-फूटकर रो‌ पड़ी.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा ज़िंदगी में कैसा हो पैरेंट्स का रोल? (What Role Do Parents Play In Their Childrens Married Life?)

“तुमने ग़लत ‌सुना.” पिताजी ‌ने‌ मेरे आंसू पोंछे, “बिटिया के मान‌ की बात की थी… कौन सी बिटिया, ये तो‌ बताया ही नहीं था.”

लकी राजीव

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024
© Merisaheli