लघुकथा- शैतान का गधा (Short Story- Shaitan Ka Gadha)

बेटों ने जोश में आकर फ़ौरन मां के आदेश का पालन किया, पर घर लौटते हुए उन्हें पछतावा होने लगा. घर के भीतर से आती बच्चों की चिल्लाहटें तब उन्होंने क्रोध के आवेग में अनसुनी कर दी थीं. अब बार-बार वह कानों में बजने लगीं.
दोनों भाई सीधे शैतान के पास पहुंचे और पूछा, “तुमने हमसे ऐसा क्यों करवाया?”

एक पेड़ के नीचे गधा खड़ा-खड़ा ऊंघ रहा था. बंधा हुआ था, तो कहीं जा भी नहीं सकता था. शैतान ने उसे देखा, तो आ कर उसकी रस्सी खोल दी. पास ही एक किसान के खेत थे. छूटते ही गधा खेतों की तरफ़ भागा और खड़ी फसल को रौंद डाला. किसान की पत्नी उस समय बैठी दराती से साग काट रही थी. उसने गधे को खेत उजाड़ते देखा, तो वह दराती हाथ में लिए ही वहां पहुंची और फसल को बचाने के लिए गधे को फसल से दूर करने का प्रयास करने लगी. दराती गधे की गर्दन पर कुछ इस तरह लगी कि कुछ देर तड़पने के बाद वह मर गया.


यह भी पढ़ें: क्रोध (गुस्से) पर नियंत्रण के 5 आसान उपाय (How To Control Your Anger)

गधे का मालिक उसे ढूंढ़ते हुए वहां आन पहुंचा. उसने गधे की लाश के पास दराती पकड़े किसान की पत्नी को देखा, तो क्रोधित हो उठा. उसके हाथ में एक मोटा-सा डंडा था, जिसे वह जानवरों को खदेड़ने के काम में लाता था. ग़ुस्से में आकर उसने वही डंडा स्त्री के सिर पर दे मारा, जिससे स्त्री का सिर फट गया और उसकी वहीं मृत्यु हो गई.
किसान दिन का अपना काम पूरा करके घर पहुंचा, तो अपनी पत्नी को मृत पाया. किसान के हाथ में पिस्तौल थी, जो वह जंगली जानवरों को मारने के लिए अपने पास रखता था. उसने बिना कुछ पूछताछ किए गधे के मालिक को गोली मार दी.
गधे के मालिक की पत्नी के पास जब यह संदेश पहुंचा, तो उसने क्रोधित होकर अपने बेटों को तुरंत जाकर किसान का घर जला डालने का आदेश दिया, ताकि पूरा परिवार ही आग की चपेट में आकर जल मरे.
बेटों ने जोश में आकर फ़ौरन मां के आदेश का पालन किया, पर घर लौटते हुए उन्हें पछतावा होने लगा. घर के भीतर से आती बच्चों की चिल्लाहटें तब उन्होंने क्रोध के आवेग में अनसुनी कर दी थीं. अब बार-बार वह कानों में बजने लगीं.
दोनों भाई सीधे शैतान के पास पहुंचे और पूछा, “तुमने हमसे ऐसा क्यों करवाया?”
शैतान ने कंधे झटक कर शांत भाव से उत्तर दिया, “मैंने कुछ भी तो नहीं किया सिवाय गधे को खोलने के? बाक़ी लोगों ने ही रीएक्ट किया- बिना सोचे-समझे, ओवर रीएक्ट. तुम सब ने ही अपने भीतर के शैतान को बाहर आने दिया.”
अगली बार क्रोध आने पर रुककर एक बार सोचना ज़रूर. प्रतिक्रिया करने से पहले देखना कि जो हम कर रहे हैं, वह करना उचित है? आवश्यक है?
किसी दूसरे ने ग़लती की है, तो क्या हमारी प्रतिक्रिया से वह सही हो जाएगी?

यह भी पढ़ें: अपने ग़ुस्से पर कितना काबू कर पाती हैं आप? (Anger Management: 10 Easy Tips To Control Your Anger)

मित्र मंडली में, व्हाट्सऐप पर, टेलिविज़न पर एक व्यक्ति बिना सोचे-समझे किसी अफ़वाह का गधा छोड़ देता है और लोग आपस में लड़ने लगते हैं, मरने-मारने पर उतर आते हैं.
याद रखिए तोड़ना आसान है, जोड़ना बहुत मुश्किल…

– उषा वधवा

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹399 और पाएं ₹500 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना अनिल कपूर यांच्या या भूमिकेची भुरळ ( Maharashtra CM Eknath Shinde Praises Anil Kapoor Roll In Nayak Movie)

मेगास्टार अनिल कपूरने त्याच्या कारकिर्दीतील काही अविस्मरणीय भूमिका केल्या आहेत आणि त्यातील एक म्हणजे त्याचा…

April 27, 2024

डर्टी पिक्चरनंतर विद्या बालननला लागलेली सिगरेट पिण्याची सवय, अभिनेत्रीनेच सांगितला किस्सा  (Vidya Balan was addicted to smoking after The Dirty Picture: Actress reveals)

विद्या बालन सध्या तिच्या 'दो और दो प्यार' या चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटाद्वारे अभिनेत्रीने…

April 27, 2024

चार दिवसांपासून बेपत्ता आहे तारक मेहतामधला सोढी, वडीलांनी केली पोलिसांत तक्रार (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Actor Gurucharan Singh Missing For 4 Days, Police got CCTV footage)

टीव्हीवरील सर्वात लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा'चे माजी रोशन सिंग सोधी यांच्याबद्दल…

April 27, 2024

कूल राहण्यासाठी अशी करा उष्म्यावर मात (Beat The Heat By Doing This To Stay Cool)

ऋतूमानानुसार आपल्या दिनचर्येत आवश्यक ते बदल केल्यास बदलत्या ऋतूमुळे उद्भवणार्‍या समस्या अधिक त्रासदायक ठरत नाही.…

April 27, 2024
© Merisaheli