लघुकथा- शीतलन (Short Story- Sheetlan)

“अरे, चुप तो कराओ. दिमाग़ ख़राब हो रहा है. ज़रुरत क्या थी इतनी भीड़ में छोटे बच्चे को लेकर चढ़ने की.”
बेचारी सबकी बात सुनती रही.
“जाना कहां है तुम्हें… अकेली हो..?”
“हां बाबू, जहां तक ये ट्रेन जाएगी वहीं जाना है.”
“हद है!.. इन जैसों की वजह से ही सफ़र का मज़ा चला जाता है.”
यात्रियों मे से ही किसी ने कहा.

रेलगाड़ी अपनी रफ़्तार में बढ़ी जा रही थी. एक महिला अपने नवजात बच्चे को गोद में लिए छोटी-सी गठरी के साथ दुबकी खड़ी थी.
यात्रियों से खचाखच भीड़ में कौन किसकी परवाह करता.
जिसे बैठने की जगह मिल गई, वो उसकी संपत्ति हो गई.
दुधमुंहे बच्चे के रोने से सारा कंपार्टमेंट परेशान हो रहा था.
एक तो उमस भरी गर्मी और भरी भीड़. लोग रह-रहकर उस गरीब को सलाह दे रहे थे.

यह भी पढ़ें: क्या आप इमोशनली इंटेलिजेंट हैं? (How Emotionally Intelligent Are You?)

“अरे, चुप तो कराओ. दिमाग़ ख़राब हो रहा है. ज़रुरत क्या थी इतनी भीड़ में छोटे बच्चे को लेकर चढ़ने की.”
बेचारी सबकी बात सुनती रही.
“जाना कहां है तुम्हें… अकेली हो..?”
“हां बाबू, जहां तक ये ट्रेन जाएगी वहीं जाना है.”
“हद है!.. इन जैसों की वजह से ही सफ़र का मज़ा चला जाता है.”
यात्रियों मे से ही किसी ने कहा.
वो इधर-उधर नज़रें दौड़ाती रही.. कोई छोटी-सी जगह भी नहीं, जो बच्चे की भूख मिटाती.
छाती से सटाए पुचकारने की नाकाम कोशिश करती कभी वेंडरों के धक्के खाकर इधर, तो कभी उधर.
“चुप कराओ इसे… दूध तो पिलाओ.”
“कैसी मां है तू. समझ में नहीं आता.”
“समझ तो सब कुछ आता है बाबू… कुछ तुम भी समझ जाते.”
“हर किसी की भूख अलग होती है.”
“कब से तुम्हारे बगल में खड़ी हूं… लेकिन इंच भर भी जगह नहीं दे पा रहे.”

यह भी पढ़ें: दूसरों का भला करें (Do Good Things For Others)

जाने कब से बच्चा सबका दवाब झेल रहा था.
मां की छाती में ठंडक महसूस हुई और आंख बांध तोड़ चुपचाप बह रही थी.
बच्चा अब शांत था… उमस भरी गर्मी में भीड़ पानी-पानी हो गई.

– सपना चन्द्रा

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कंगना रणौतला फुकट एवढी सिक्योरिटी, त्यापेक्षा सलमानला द्या… राखीची मोदींना विनंती ( Rakhi Sawant Request To Pm Modi For Increase Salman Khan Sequrity)

दुबईहून मुंबईत परतलेल्या राखी सावंतने पंतप्रधान नरेंद्र मोदींना आता एक आवाहन केलं आहे. ती म्हणाली…

April 28, 2024

सोनू सूदचे व्हॉटस् अप अकाउंट बंद, अभिनेत्याने चाहत्यांना केली मदतीची विनंती (Sonu Sood Appeals To WhatsApp As His Account Gets Blocked)

गरजू लोकांचा कैवारी बनलेल्या अभिनेता सोनू सूदने ट्विट करून आपले व्हॉट्सॲप खाते बंद करण्यात आल्याचे…

April 28, 2024
© Merisaheli