Short Stories

कहानी- श्रेष्ठ कौन? (Short Story- Shreshth Kaun?)

“तुम भी तो फंस गई हो और मरने के क़रीब हो. तुम्हारी और मेरी स्थिति एक जैसी ही है.”
“नहीं, मेरा मालिक जब शाम को घर लौटेगा, तो मुझे वहां न पाकर वह मुझे ढूंढ़ने अवश्य निकलेगा और यहां आकर मुझे इस कीचड़ से निकाल कर ले जाएगा.” गाय ने  विश्वासपूर्वक उत्तर दिया.

गायों का एक झुंड जंगल में घास चरने गया, तो उनमें से एक गाय अपने झुंड से बिछड़ गई. शाम होने को आई. उसने देखा कि एक बाघ दबे पांव उसकी तरफ़ बढ़ा चला आ रहा है. अपनी जान बचाने हेतु वह भागने लगी. और भागते-भागते राह भटक गई. बाघ अभी भी उसका पीछा कर रहा था और उनके बीच की दूरी कम से कमतर होती जा रही थी. दौड़ते-दौड़ते गाय एक तालाब के पास जा पहुंची और बाघ से बचने के लिए उसमें घुस गई.
गाय का पीछा करता हुआ बाघ भी बिना विचारे उसी जलाशय में घुस गया.
शुक्र है, तालाब अधिक गहरा नहीं था, परन्तु जंगल में होने से उसकी रख-रखाव करनेवाला तो कोई था नहीं, अतः वह कीचड़ से भरा हुआ था. और गाय धीरे-धीरे कीचड़ में धंसने लगी.

यह भी पढ़ें: कीप स्माइलिंग प्लीज़ (Keep Smiling Please)


बाघ तालाब में भी गाय का पीछा कर रहा था. अतः वह भी तालाब के कीचड़ में धंसने लगा. गाय के एकदम पास पहुंच जाने पर भी वह कीचड़ से हुई फिसलन के कारण गाय को दबोचने में सफल नहीं हो पा रहा था.
स्थिति ऐसी आ गई कि दोनों ही क़रीब-क़रीब गले तक कीचड़ में धंस चुके थे‌ और हिल भी नहीं पा रहे थे.
एकाएक गाय ने बाघ से पूछा, “क्या तुम्हारा कोई अपना या फिर कोई मालिक है?”
बाघ ने गुर्राते हुए उत्तर दिया, “मैं तो इस जंगल का राजा हूं, मेरा कोई मालिक कैसे हो सकता है? मैं स्वयं ही यहां  का मालिक हूं.”
“लेकिन तुम्हारी इस शक्ति का यहां क्या उपयोग?” गाय ने पूछा.
उस पर बाघ ने कहा, “तुम भी तो फंस गई हो और मरने के क़रीब हो. तुम्हारी और मेरी स्थिति एक जैसी ही है.”
“नहीं, मेरा मालिक जब शाम को घर लौटेगा, तो मुझे वहां न पाकर वह मुझे ढूंढ़ने अवश्य निकलेगा और यहां आकर मुझे इस कीचड़ से निकाल कर ले जाएगा.” गाय ने  विश्वासपूर्वक उत्तर दिया और फिर पूछा, “तुम्हें  ढूंढ़ने कौन आएगा?”
इस बात पर बाघ निरुत्तर रह गया.
थोड़ी देर में सच में ही गाय का मालिक उसे ढूंढ़ता हुआ उस जलाशय तक आन पहुंचा और उसे कीचड़ से निकालकर ले गया.
जाते समय गाय और उसका मालिक दोनों एक-दूसरे की तरफ़ कृतज्ञतापूर्वक देख रहे थे.
गाय का मालिक बहुत दयालु था, परन्तु बाघ को कीचड़ से निकाल अपनी ही जान जोख़िम में कैसे डाल देता?
यहां पर गाय सहजता का प्रतीक है और बाघ अहंकारी मन का.

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं, मड बाथ के लिए गंगा की मिट्टी बेस्ट है और क्षमा यानी फ़ॉरगिवनेस किस तरह सेहत के लिए है फ़ायदेमंद? जानें इन मान्यताओं के पीछे का विज्ञान… (Hinduism And Science: Do you know, Ganga Soil Is Best For Mud Bath And How Forgiveness Is Beneficial For Health?)


गाय को विश्वास था कि उसका मालिक आकर उसे बचाएगा, परन्तु अहंकारी बाघ स्वयं को ही सर्वश्रेष्ठ, सबसे शक्तिशाली मानता था और इसी घमण्ड में उस का अंत हो गया.

– उषा वधवा

Photo Courtesy: Freepik

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli