कहानी- यही सही है (Short Story- Yahi Sahi Hai)

“कोई दो-चार महीने की बात तो है नहीं, आगे चलकर जीवन में बहुत-सी कठिनाइयां आएंगी. हमारा जीवन तो आज है कल नहीं, भाई-भाभी के साथ पूरा जीवन बिताना आसान नहीं. घर में छोटी-छोटी बातों से बड़ी-बड़ी बातें जन्म ले लेती हैं और रिश्ते ख़राब होते हैं. हम सभी स्वाति को बहुत प्यार करते हैं, किंतु इस समय सही निर्णय लेना बहुत ज़रूरी है. मैं सोचती हूं कि हमें स्वाति को समझा कर उसे ससुराल वापस भेज देना चाहिए, क्योंकि वही उसका असली घर है.”

स्वाति के विवाह को दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे कि दुर्भाग्य, सौभाग्य की हत्या कर उसके जीवन में हमेशा के लिए प्रवेश कर गया. जितना दुख पूनम और अजय को अपने बेटे को खोने का था, उतना ही दुख उन्हें स्वाति के विधवा होने तथा एक वर्ष के नन्हे मयंक के सिर से पिता का साया उठने का भी था. स्वाति के भविष्य के लिए उनके मन में हज़ारों चिंताएं जन्म ले चुकी थीं. दोनों पति-पत्नी स्वाति से अपनी बेटी की तरह ही प्यार करते थे. स्वाति भी इस परिवार में बेहद ख़ुश थी, लेकिन पति के जाते ही असुरक्षा और परायेपन की भावना उसके मस्तिष्क पर हावी होती जा रही थी.
इस डर और असुरक्षा की भावनाओं के चक्रव्यूह में फंसी स्वाति अब अपने मायके चली जाना चाहती थी. वह अपना आगे का जीवन वहां रहकर बिताना चाहती थी. किंतु यह बात कहने में उसे संकोच हो रहा था. ऐसे दुख के समय वृद्ध सास-ससुर को छोड़कर जाना उसे स्वयं भी उचित नहीं लग रहा था. उसके मन में पल रहा असुरक्षा का डर उसके कर्त्तव्य पथ पर बाधा बनकर खड़ा हुआ था. विषम परिस्थितियों में अपना फर्ज़ पूरा करना बहुत ही चुनौतीभरा कदम होता है.

यह भी पढ़ें: पति को ही नहीं, परिवार को अपनाएं, शादी के बाद कुछ ऐसे रिश्ता निभाएं! (Dealing With In-Laws After Marriage: Treat Your In-Laws Like Your Parents)

कर्तव्य और डर की दो कश्तियों पर सवार स्वाति डर के वशीभूत होकर कर्तव्य की कश्ती को डुबा चुकी थी. अब उसके मन में केवल और केवल अपने मायके जाने की ही धुन सवार थी.
आख़िरकार एक दिन हिम्मत करके स्वाति ने अपनी सास पूनम से कहा, “मां, मुझे कुछ दिनों के लिए अपने मायके जाना है, दो-तीन माह रहकर वापस आ जाऊंगी.”
पूनम ने कहा, “हां जाओ स्वाति, तुम्हें भी इस समय जाने से कुछ चेंज मिल जाएगा.”
मन ही मन पूनम सोच रही थी कि मायके जाएगी, तो थोड़ा मन लग जाएगा. इस दुख की घड़ी में माता-पिता और भाई-भाभी का साथ स्वाति को संभलने में अवश्य ही मददगार सिद्ध होगा. पूनम नहीं जानती थी कि स्वाति के मन में क्या चल रहा है.
अपने मायके आकर अब स्वाति इत्मिनान में थी कि दुखों के साथ ही सही, कम से कम मां के घर वह सुरक्षित रह सकेगी. माता-पिता और भाई-भाभी ने भी इस दुख की घड़ी में स्वाति का बहुत ख़्याल रखा. समय अपनी गति से आगे बढ़ता जा रहा था. धीरे-धीरे घर में सभी को जब यह लगने लगा कि स्वाति तो हमेशा के लिए ही आ गई है, तभी से सब के व्यवहार में बदलाव आने लगा. अब तक स्वाति को आए हुए तीन महीने बीत चुके थे और वह वापस जाने का नाम ले ही नहीं रही थी.
पूनम अक्सर ही स्वाति को फोन कर उसके हालचाल पूछती रहती थी. पूनम और अजय को अकेलापन खाए जा रहा था. वह तो स्वाति को शुरू से ही बहुत प्यार करते थे और अपने बेटे राहुल के जाने के बाद उनका यह प्यार और अधिक बढ़ गया. अपने पोते मयंक में उन्हें अपने बेटे राहुल की छवि नज़र आती थी, नन्हे मयंक की वज़ह से घर में उनका मन लग जाता था.
एक दिन उदास मन से पूनम ने फोन पर पूछा, “स्वाति, वापस कब आओगी?”
स्वाति ने बात को टालते हुए कहा, “मां, बस कुछ दिन और रह लूं, फिर आ जाऊंगी.”
“जल्दी आ जाओ, तुम्हारे और मयंक के बिना घर सूना हो गया है. बिल्कुल मन नहीं लगता तुम्हारी बहुत याद आती है.”
पिछले कुछ दिनों से स्वाति महसूस कर रही थी कि घर में सब लोग अकेले में कुछ बातें करते हैं, किंतु उसके आते ही सब चुप हो जाते हैं.
एक दिन स्वाति को उनकी बातें सुनाई दे गई. स्वाति की मां कह रही थी, “कोई दो-चार महीने की बात तो है नहीं, आगे चलकर जीवन में बहुत-सी कठिनाइयां आएंगी. हमारा जीवन तो आज है कल नहीं, भाई-भाभी के साथ पूरा जीवन बिताना आसान नहीं. घर में छोटी-छोटी बातों से बड़ी-बड़ी बातें जन्म ले लेती हैं और रिश्ते ख़राब होते हैं. हम सभी स्वाति को बहुत प्यार करते हैं, किंतु इस समय सही निर्णय लेना बहुत ज़रूरी है. मैं सोचती हूं कि हमें स्वाति को समझा कर उसे ससुराल वापस भेज देना चाहिए, क्योंकि वही उसका असली घर है.”
तभी बीच में भाई ने कहा, “एक और जवाबदारी का बोझ, मैं नहीं उठा सकता.”
स्वाति की भाभी ने कहा, “हां हमारे भी दो-दो बच्चे हैं और स्वाति का बेटा मयंक. बच्चों के लड़ाई-झगड़े से भी मनमुटाव होते हैं. कभी-कभी आने से प्यार बना रहता है. हमेशा साथ रहना, ना बाबा मुझे तो यह ठीक नहीं लग रहा. वैसे भी स्वाति के सास -ससुर तो कितने अच्छे हैं. कितनी बार उनका फोन आता है कि स्वाति तुम कब वापस आओगी.”
स्वाति की भाभी की बात ख़त्म होते ही उसका भाई कहने लगा, “स्वाति अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ रही है मां. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए, सास-ससुर के लिए भी तो उसका फ़र्ज़ बनता है ना. बूढ़े मां-बाप ने अपना बेटा खोया है. अब उनके पोते को भी उनसे अलग कर देना, तो उन पर अत्याचार ही होगा.”
स्वाति के पिता ख़ामोश थे. उनकी आंखें नम थीं. वे जानते थे उनकी पढ़ी-लिखी बेटी किसी पर बोझ नहीं बनेगी, लेकिन वे भी बात की गंभीरता को समझते हुए ख़ामोश ही रहे. उनकी उदास आंखों में मजबूरी के आंस साफ़ नज़र आ रहे थे.
सभी की बातें सुनकर स्वाति की आंखों से अपने आप ही आंसू बहने लगे और इन आंसुओं के साथ ही मायके में पूरी उम्र ख़ुशी से सुरक्षित रहने की उसकी भावनाएं भी बह गईं. आज पहली बार उसने कड़वे किंतु सत्य को हक़ीक़त में अपने समक्ष महसूस किया.
वह सोच रही थी कि किसी ने भी तो कुछ ग़लत नहीं कहा. सब ने सही बात ही कही, बुरा मानने या दुखी होने की ज़रूरत ही नहीं है. भैया भी तो सही कह रहे थे, मैं अपने फ़र्ज़ से मुंह मोड़ रही हूं और केवल अपने विषय में ही सोच रही हूं. राहुल के माता-पिता को मैं अकेला कैसे छोड़ सकती हूं? राहुल की आत्मा भी मुझे कभी माफ़ नहीं करेगी. मैं ही ग़लत थी. मुझे अपनी ग़लती तुरंत ही सुधारना चाहिए.
सोचते हुए कमरे में जाकर स्वाति ने अपना सूटकेस तैयार कर लिया और पूनम को फोन लगाकर बोला, “मां, मैं आज ही वापस आ रही हूं.”

यह भी पढ़ें: रिश्तों को संभालने की फुर्सत क्यों नहीं हमें (Relationship Problems and How to Solve Them)

पूनम और अजय के लिए यह वह ख़ुशी के लम्हे थे, जो यदि उनके जीवन में नहीं आते, तो शायद निराशा के काले बादलों का अंधकार उनके जीवन में कभी भी सूर्य की किरणों को आने ही नहीं देता.
स्वाति के घरवालों ने जब उसे सूटकेस तैयार करते देखा, तब उसके पिता ने उसके सिर पर हाथ फिरा कर उसकी पेशानी का चुंबन लेकर कहा, “यही सही है, तुम्हारे इस निर्णय पर मुझे गर्व है.”
स्वाति ने अश्क भरी आंखों से पिता की तरफ़ देखा और इतना ही कह सकी, “पापा मैं बहुत बड़ी ग़लती कर रही थी.”

– रत्ना पांडे

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli