Entertainment

डिलीवरी के 7 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं ‘प्रीता’ श्रद्धा आर्य, घर पर हुआ ग्रैंड वेलकम, 29 नवंबर को बनी थीं ट्विन बेबीज़ की मां (Shraddha Arya And Her Welcomes Twins Home After Delivery, Shares Heartwarming Video)

‘कुंडली भाग्य’ (Kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मां बन गई हैं. उनके घर एक नहीं बल्कि दो दो खुशियां एक साथ आई हैं. शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस मां बन (Kundali Bhagya Actress Shraddha Arya becomes mother) गई हैं और उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म (Shraddha Arya blessed with twins) दिया है. श्रद्धा 29 नवंबर को मां बनी हैं और डिलीवरी के चार दिन बाद 3 दिसंबर को श्रद्धा ने ये न्यूज शेयर की थी. 

और अब डिलीवरी के 7 दिन बाद श्रद्धा आर्य को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है और वो अपने ट्विन बेबीज़ को लेकर घर आ गई हैं.  घर पर उनका और उनके दोनों बेबीज़ का ग्रैंड वेलकम किया गया और इसकी झलक अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कार में अपने पति राहुल नांगल और दोनों न्यू बॉर्न बेबीज़ के साथ घर लौट रही हैं और पूरा रास्ता लाइट्स से जगमगा रहा है. इतना ही नहीं पूरी सोसाइटी में भी लाइटिंग की गई है और घर को भी खास अंदाज में सजाया गया है. 

अपने बेबीज़ का घर पर इतना ग्रैंड वेलकम होते देख श्रद्धा एक्साइटेड और खुश तो हैं ही, साथ ही इमोशनल भी हो गई हैं. वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा है, “ऐसा लग रहा है, जैसे हर कोई हमारे घर पहुंचने का जश्न मना रहा है.”

श्रद्धा आर्य ने साल 2021 में नेवी ऑफ़िसर राहुल नागल से शादी की थी. राहुल एक हैं. कपल ने 15 सितबंर 2024 को प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था. और  29 नवंबर को उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. हॉस्पिटल रूम से वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी और बताया था कि उन्हें एक बेबी बॉय और बेबी गर्ल हुए हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

किन कारणों से मिस होते हैं पीरियड्स? (Reasons For Missed Periods)

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बार महिलाओं के पीरियड्स मिस…

December 6, 2024

कविता- मेरी सेल्फी (Poetry- Meri Selfie)

दिनभर की किच-किचऔर काम की आपाधापी में भी अक्सरसैंकड़ों मेंएक सेल्फी क्लिक करके  मैं ख़ुद को…

December 6, 2024

कहानी- सोच (Short Story- Soch)

"दीदी, आपको क्या गिफ्ट भेजूं." दिव्या के पूछने पर कुछ मौन के साथ अलका की…

December 6, 2024
© Merisaheli