Entertainment

श्रद्धा कपूर ने दशहरा पर खुद को गिफ्ट की लेम्बोर्गिनी कार, घर ले जाने से पहले इस्कॉन टेंपल में कार की कराई विधिवत पूजा (Shraddha Kapoor gifts herself swanky Lamborghini, Visits ISKCON Temple to seek blessings)

श्रद्धा कपूर ((Shraddha Kapoor) आज इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. उनके पास कई अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर वो काम कर रही हैं. इस बीच श्रद्धा ने एक और अचीवमेंट हासिल कर ली है. दहशरे के दिन एक्ट्रेस ने खुद को चमचमाती लेम्बोर्गिनी कार गिफ्ट (Shraddha Kapoor Bought Lamborghini) की है, जिसकी कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

श्रद्धा कपूर के लिए इस बार दशहरा (Dussehra) खास रहा, क्योंकि इस साल एक्ट्रेस ने खुद को लाल लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 4.4 करोड़ बताई जा रही है. श्रद्धा कपूर की अपनी नई कार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

कार खरीदने के बाद श्रद्धा ने सबसे पहले भगवान का आशीर्वाद लिया. वो कार लेकर इस्कॉन टेंपल (Shraddha Visits ISKCON Temple to seek blessings) गईं, जहां उन्होंने पुजारी के हाथों कार की पूजा कराई और खुद भी पूजा आरती करती नजर आईं. 

कार में श्रद्धा ने राधे कृष्ण की तस्वीर भी रखी है, जिससे साफ पता चलता है कि श्रद्धा कृष्ण भक्त हैं और उनका आशीर्वाद लेकर ही कोई काम शुरू करती हैं.

एक्ट्रेस की नई कार के साथ फोटो सामने आते ही फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही उनकी सिंपलीसिटी की तारीफ भी कर रहे हैं.

बता दें कि श्रद्धा कपूर को कार का शौक है. उनके पास पहले से ही BMW 7 और Mercedes Benz GLE जैसी महंगी कारें हैं और अब एक और लक्जीरियस कार उनके कलेक्शन में शामिल हो गई है, जिसे लेकर श्रद्धा बेहद एक्साइटेड और खुश नजर आईं.

वर्कफ्रंट की बात करें  तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार फिल्म तू झठी मैं मक्कार में दिखाई दी थीं. और अब वह 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘स्त्री’ के पार्ट 2 में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ नेशनल  राजकुमार राव दिखाई देंगे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli