देश इस वक्त बेहद मुश्किल दौर से गुज़र रहा है और कई जगहों पर तो लॉकडाउन और कर्फ़्यू लगा दिया गया है. एक्स्पर्ट्स तो यहां…
देश इस वक्त बेहद मुश्किल दौर से गुज़र रहा है और कई जगहों पर तो लॉकडाउन और कर्फ़्यू लगा दिया गया है. एक्स्पर्ट्स तो यहां तक कह रहे हैं कि अब देश में मेडिकल इमर्जेन्सी जैसे हालात पैदा हो गए हैं और उसे घोषित भी कर दिया जाना चाहिए. लेकिन इन मुश्किल हालातों के बीच भी फ़िल्मी और टीवी सितारों का छुट्टियों पर जाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.
ज़्यादातर स्टार्स आजकल मालदीव में छुट्टियाँ एंजॉय करते दिखते हैं और वहां से तस्वीरें शेयर करते हैं. हालाँकि लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं. इसी मुद्दे पर एक्ट्रेस श्रुति हासन ने भी अपना पक्ष रखा और एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे पर्सनली ऐसा महसूस होता है कि ये ऐसा वक़्त नाहीं है कि आप मास्क उतारकर पूल में जाएं या समंदर किनारे मस्ती करें.
श्रुति ने स्टार्स द्वारा मालदीव, गोवा या अन्य ऐसी ही महंगी जगहों पर हॉलिडे जाकर तस्वीरें शेयर करने और एंजॉय करने पर दुःख जताया, उनका कहना है कि देश मुश्किल दौर से गुज़र रहा है ऐसे में कुछ लोग हॉलिडे एंजॉय करते दिखते हैं तो मुझे वो असंवेदनशील लगते हैं. मुझे ख़ुशी है कि आपने छुट्टियाँ एंजॉय की और ये आपका हक़ भी है लेकिन देश में दुखद माहौल है और ऐसे में अगर आपके पास कुछ सुविधाएं हैं तो आपको उनका शुक्रगुज़ार होना चाहिए, न कि उनका दिखावा किया जाना चाहिए!
मैं ऐसे भी लोगों को जानती हूं, मेरे कुछ दोस्त भी हैं जिन्होंने जब हालात सामान्य होने लगे थे तब हॉलिडे प्लान किया था लेकिन मैं तब भी सतर्क रहती थी और मैंने मना कर दिया था, वो लोग मुझे पागल समझते थे. कितने लोग हैं जिन्होंने दूसरे लॉकडाउन से पहले ही अपनी छुट्टियाँ प्लान कर ली थीं, लेकिन मेरे ऐसा ना करने पर लोग मुझे पागल समझते थे!
श्रुति से पहले लेखिका शोभा डे ने भी स्टार्स का महामारी के दौर में मालदीव या गोवा जैसी जगहों पर जाकर एंजॉय करने की आलोचना की थी.
Photo Courtesy: Instagram
महज़ 21 साल की उम्र में कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई और…
‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया…
विवाह के बाद पहला अवसर था, जब सुनील ने मुझसे ऐसा व्यवहार किया था. करवट…
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर…
सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम…