Categories: FILMEntertainment

35 साल के हुए वरुण धवन;जानें वरुण धवन की खास बातें (Varun Dhawan turned 35 ;Fans wishes on His Birthday)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के परफेक्ट हीरो मटेरियल माने जाने वाले वरुण धवन अब 35 साल के हो चुके हैं.जी हाँ २४ अप्रैल को वरुण अपने 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वरुण धवन आज फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल कलाकार के रूप में जाने जाते हैं. वरुण धवन के चार्मिंग लुक से लेकर उनके गंभीर किरदारों की भी काफी बड़ी फीमेल फैन फॉलोविंग है. अपनी कॉमेडी के लिए भी युवाओं के पसंदीदा एक्टर बन चुके वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर काफी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस और उनके सेलिब्रिटी दोस्त उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं. वरुण धवन के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें..

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के छोटे बेटे वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से अपने फ़िल्मी करियर की शरुआत की थी.एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वरुण धवन करण जौहर को फिल्म ‘माय नेम इज खान’ फिल्म के लिए असिस्ट भी कर चुके हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके वरुण धवन दरअसल एक रेसलर बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी.वरुण ने मुंबई से कॉलेज की पड़गई खत्म करने के बाद बिज़नेस मैनेजमेंट कोर्स के लिए विदेश में नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी का रुख किया.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

वरुण धवन भले ही एक्टर हैं लेकिन सोशल मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते नज़र आते हैं. विमेंस डे हो या फिर बेटियों के लिए कोई अभियान। वरुण धवन हमेशा उनके सपोर्ट में खड़े दिखाई देते हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

साल 2015 में वरुण धवन फिल्म बदलापुर में अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी ले चुके हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

वरुण धवन ने इस साल 24 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली. वरुण धवन और नताशा दलाल कॉलेज के दिनों से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कोरोना महामारी के बीच कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

वरुण धवन फ़िलहाल फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग में बिजी थे लेकिन कोरोना लॉक डाउन के कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी.वरुण धवन ‘भेड़िया’ के अलावा फिल्म जुग जुग जियो में नीतू कपूर और कियारा अडवाणी के साथ नज़र आएंगे. ‘इक्कीस’ और ‘रणभूमि’ जैसी फिल्मों में भी वरुण धवन दिखाई दे सकते हैं.कोरोना महामारी के कारण कई फिल्मों की शूटिंग रुक गयी है और कुछ फिल्मों की शूटिंग इसकी वजह से शुरू भी नहीं हो पायी है लेकिन वरुण धवन के लिए 24 अप्रैल का दिन काफी खास है क्यूंकि उनके जन्मदिन पर उन्हें ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023

#Summer Diet: समर में क्या खाएं किससे करें परहेज़? (Things To Eat And To Avoid During Summer Season)

गर्मियों के मौसम में ज़रूरी है कि डायट का ख़ास ख़्याल रखा जाए. नहीं तो…

May 23, 2023
© Merisaheli