Categories: TVEntertainment

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच फिर छिड़ी बहस, सोशल मीडिया पर बेटी पलक को बनाया निशाना (Shweta Tiwari And Abhinav Kohli Accuse Each Other On Social Media)

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पिछले साल श्वेता तिवारी ने अभिनव के खिलाफ डोमेस्टिक वॉयलेंस की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई थी कि अभिनव उनकी बेटी के साथ गलत व्यवहार करते हैं. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का विवाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है. अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर निशाना साधने के बाद अब उनकी बेटी पलक तिवारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और ये बहस थमने का नाम नहीं ले रही है.

श्वेता तिवारी शादी में दो बार फेल हो चुकी हैं
बता दें कि श्वेता तिवारी शादी में दो बार फेल हो चुकी हैं और दोनों बार उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा है. श्वेता तिवारी ने दो बार शादी में फेल होने को लेकर बड़ी बेबाकी से अपना पक्ष रखा. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब भी कोई औरत तलाक़ लेने का फैसला करती है, तो लोग उसे ही दोषी मानते हैं. कोई ये जानने की कोशिश नहीं करता कि आखिर उसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, वो अपनी पर्सनल लाइफ में किस दौर से गुज़र रही है. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब उनका राजा चौधरी के साथ तलाक़ हुआ, तब भी उनके बारे में यही कहा गया था कि श्वेता तिवारी में ही कोई कमी रही होगी इसलिए उनका तलाक़ हो गया. लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि मुझे इस रिश्ते से क्या तकलीफ हो रही है. वर्ष 2019 में जब श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से अलग होने का फैसला किया, तब भी कई लोगों ने उन पर उंगली उठाई, उनके बारे में भला-बुरा कहा, लेकिन किसी ने श्वेता तिवारी से नहीं पूछा कि आखिर उनके साथ क्या हुआ, क्यों वो इतना बड़ा फैसला ले रही हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि कम से कम उन्होंने हिम्मत की है, फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं. अपने बच्चों की हर ज़िम्मेदारी अच्छी तरह पूरी कर रही हैं और अब यही उनकी प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा ज़िंदगी में दो बार फेल होने के बाद श्वेता तिवारी को तीसरी बार हुआ है प्यार, क्या आप जानते हैं श्वेता तिवारी की ज़िंदगी का ये राज़ (Shweta Tiwari Is In Love For The Third Time After Failing Twice In Married Life)

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच सोशल मीडिया पर फिर छिड़ी बहस
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का मामला अब सोशल मीडिया पर फिर से तूल पकड़ रहा है. दरअसल, अभिनव कोहली सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी के कमेंट्स और स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. इसी के साथ वे उनसे कई सवाल भी कर रहे हैं. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच झगड़े की शुरुआत तब हुई जब पिछले साल श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उस समय श्वेता की बेटी पलक ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. अब अभिनव उसी पोस्ट को लेकर सवाल कर रहे हैं. अभिनव ने पलक से पूछा कि उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट क्यों कर दिया था और अब फिर से उनकी टाइमलाइम पर पोस्ट वापस आ गया है. बता दें कि अभिनव ने पलक के इंस्टाग्राम अकाउंट के कई स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. साथ ही अभिनव ने लिखा है, ‘पहले मेरा सवाल था कि डिलीट क्यों किया, अब मेरा सवाल है कि मेरे पोस्ट के बाद दोबारा क्यों पोस्ट किया?’ देखिए अभिनव कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट:

अभिनव कोहली को श्वेता तिवारी ने दिया ये जवाब
श्वेता तिवारी ने अभिनव द्वारा शेयर किए जा रहे पलक के इंस्टाग्राम पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट को हरासमेंट बताते देते हुए कहा, “मेरी बच्ची के बारे में पोस्ट करना बंद करो. ये हैरासमेंट है. और तुम्हें पता है कि तुमने क्या किया है.” श्वेता के इस सवाल के जवाब में अभिनव ने कहा, “अभी तक तुमने तलाक की अर्जी क्यों नहीं दी है.” इसके अलावा उन्होंने वो व्हाट्सएप चैट भी शेयर की है, जिसमें श्वेता और अभिनव घरेलू बातें करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘मैं विक्टिम कार्ड हूं.’

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्ते में आया नया मोड़
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का रिश्ता अब एक अजीब मोड़ पर आ गया है. अभिनव कोहली अब श्वेता के साथ अपना रिश्ता ख़त्म कर देना चाहते हैं, लेकिन वे अपने बेटे से भी बहुत प्यार करते हैं. श्वेता भी अब अभिनव के साथ नहीं रहना चाहतीं. श्वेता तिवारी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने मन की बात कही थी. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ फोटो शेयर की और उसमें कैप्शन में लिखा, ‘मेरा सारा जहां.’ श्वेता ने बताया कि इस समय उनका बेटा रेयांश और बेटी पलक उनकी प्राथमिकता हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि इस समय वो अपने बच्चों के अलावा अपना टाइम किसी और को नहीं देना चाहती.

यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)

अभिनव कोहली ने बेटे के लिए इस तरह जताया अपना प्यार
अभिनव कोहली अपने बेटे को लेकर बहुत भावुक हो रहे हैं. अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और उनका बेटा रेयांश टॉय गन से खेल रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में अभिनव ने लिखा है, “मैं अपने पूरी ज़िंदगी में कई बार अरेस्ट हो सकता हूं सिर्फ तुम्हें कम्प्लीट ग्रोथ और प्यार देने के लिए.

Kamla Badoni

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli