Entertainment

अपने टूटते रिश्ते पर श्‍वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, महिलाओं को दिया ये संदेश (Shweta Tiwari Breaks Silence On Her Troubled Marriage And Sends A Message To All Women)

एक बार फिर श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) दमदार कैरेक्टर के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफ़ी उथल-पुथल चल रही थी, लेकिन हर मुश्किल का डटकर सामना करनेवाली श्‍वेता ने इन विपरीत परिस्थितियों को भी बख़ूबी संभाला और एक नए जोश के साथ टेलीवज़िन पर कमबैक कर रही हैं. ‘मेरे डैड की दुल्हन’ नामक सीरियल से टेलीविज़न पर उनकी वापसी हो रही है, जिसे लेकर उनके फैन्स काफ़ी एक्साइटेड हैं. राजा चौधरी के साथ उनकी पहली शादी भी तलाक़ पर ख़त्म हुई और अब अभिनव कोहली के साथ चल रहे कोर्ट केस पर श्‍वेता तिवारी ने कहीं कुछ ख़ास बातें.

हाल ही में एक इवेंट पर जब उनसे पूछा गया कि पिछले कुछ महीनों से वो काफ़ी परेशान रही हैं, ऐसे में वो महिलाओं को क्या संदेश देना चाहती हैं, तो उन्होंने अपनी शादी के बारे में कहा कि यह एक ज़हरीले इंफेक्शन की तरह था,  जो मुझे तकलीफ़ दे रहा था, इसलिए मैंने उसे निकाल फेंका. अगर आपके शरीर में कुछ तकलीफ़ हो जाए, तो क्या आप उसे वैसे ही रहने देंगे, उसका इलाज कराएंगे ना, मैंने भी वही किया. अगर मेरा एक हाथ ख़राब हो जाएगा, तो मैं दूसरे हाथ से काम करूंगी, पर ज़िंदगी जीना नहीं छोड़ूंगी.

मैं उन सभी लोगों से जो मुझसे यह पूछते रहते हैं कि किसी के साथ दो बार प्रॉब्लम कैसे हो सकती है? उन सभी को मैं यह बताना चाहती हूं कि ऐसा हो सकता है और ऐसा हुआ भी है. और मैं इन सबसे इसलिए जूझती हूं, क्योंकि मुझे अपने बच्चों की परवाह है. मैं ये सब उनकी भलाई के लिए ही कर रही हूं.


श्‍वेता ने यह भी कहा कि आजकल बहुत से लोग मुझ पर बहुत कुछ लिख रहे हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी पत्नी होते हुए भी वो बाहर गर्लफ्रेंड्स बनाने से बाज़ नहीं आते. ऐसे सभी लोगों से मैं यही कहना चाहती हूं कि कम से कम मुझमें इतनी हिम्मत तो है कि मैं उससे बाहर निकल सकती हूं और मैंने वही किया.

मैं सभी महिलाओं को यही संदेश देना चाहती हूं कि लोग क्या कहेंगे या पड़ोसी क्या कहेंगे, इस सोच से बाहर निकलो. अगर हालात सही नहीं हैं, तो उससे बाहर निकलो. अपने बारे में सोचो और दूसरों की फ़िज़ूल सोच को अनदेखा करो.

आपको बता दें कि इसी साल अगस्त में श्‍वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली पर अपने बेटी पलक पर हाथ उठाने के इल्ज़ाम में डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस किया था. फिलहाल कोर्ट में केस चल रहा है और दोनों अलग रह रहे हैं.

– अनीता सिंह

 यह भी पढ़ें: बिंदास गर्ल कंगना के भाई अक्षत की हुई सगाई, देखें ख़ूबसूरत फोटोज़ (Kangana Ranaut Brother Akshat Engagement Pics Viral)

Aneeta Singh

Recent Posts

कोकोनट ऑयल के ब्यूटी बेनेफिट्स (Beauty Benefits Of Coconut Oil)

विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्‍चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…

November 8, 2024

सुनील शेट्टी होणार आजोबा, अथिया शेट्टी आणि के एल राहुलने जाहिर केली प्रेग्नंसी (KL Rahul and wife Athiya announced their pregnancy, baby to arrive in 2025) 

बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…

November 8, 2024

अनुष्का शर्मा अन् विराट कोहलीची मुंबईत डोसा डेट, स्टाफने शेअर केले फोटो (Anushka Sharma-Virat Kohli Pose With Mumbai Cafe Staff During Outing)

बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…

November 8, 2024

‘महाराष्ट्राची हास्यजत्रा’च्या नवीन सीझनच्या शुटिंगला सुरुवात. प्राजक्ता माळीने शेअर केला व्हिडीओ (The shooting of the new season of ‘Maharashtra’s Laughter’ has started, Prajakta Mali shared the video.)

सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…

November 8, 2024
© Merisaheli