Close

बिंदास गर्ल कंगना के भाई अक्षत की हुई सगाई, देखें ख़ूबसूरत फोटोज़ (Kangana Ranaut Brother Akshat Engagement Pics Viral)

Kangana Ranaut Brother Akshat बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कंगना रनौत हमेशा अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. लेकिन इस बार वह अपने बेबाक बयानों के कारण नहीं, बल्कि अन्य कारण से सोशल मीडिया मी सुर्खियां बनी हुई हैं. जल्द ही कंगना रनौत के घर शहनाई बजनेवाली है. यदि आप सोच रहे हैं कि कंगना की शादी होनेवाली है, तो इसके लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा. हम यहां पर कंगना की नहीं, उनके भाई अक्षत की बात कर रहे हैं. हाल ही में कंगना के भाई अक्षत की सगाई हरियाणा की रितु सांगवान से हुई है, जो पेशे से डॉक्टर हैं. Kangana Ranaut Brother Akshat Engagement सगाई की कुछ फोटोज़ कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनका पूरा परिवार दिखाई दे रहा है. यह एक निज़ी समारोह था, जिसमें केवल परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. Kangana Ranaut Brother Akshat Engagement इन फोटो में कंगना की होनेवाली भाभी ख़ूबसूरत साड़ी में नज़र आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने एम्ब्रायडरी वाला ब्लाउज़ कैरी किया है. वहीं कंगना के भाई अक्षत कुर्ता-पजामे और एम्ब्रायडरीवाले जैकेट में ख़ूब जंच रहे थे. Kangana Ranaut Brother Akshat दोनों बहुत ख़ुश नज़र आ रहे हैं. Kangana Ranaut Brother Akshat हाल ही में रितु का बर्थ डे भी था, जिसे कंगना और उनके परिवार ने यादगार बना दिया. Kangana Ranaut Brother Akshat Engagement हरियाणा की रहनेवाली रितु सांगवान जाट फैमिली से है और पेशे से डॉक्टर है. Kangana Ranaut सगाई में कंगना भी पहुंची. इस मौके को कंगना ख़ूब इंजॉय किया. इस अवसर पर गोल्डन कलर की साड़ी पहने, गले में चौकर और रेड कलर की लिपस्टिक में कंगना का ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं. गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी पहने हुए कंगना बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीे. Kangana Ranaut इस अवसर पर गोल्डन कलर की साड़ी पहने, गले में चौकर और रेड कलर की लिपस्टिक में कंगना का ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं. Kangana Ranaut ख़ुशी का मौका है,तो सेलिब्रेशन तो करना बनता ही है. शैंपन की बोतल खोलती हुई कंगना को देखकर साफ़ लग रहा है कि वे भाई की सगाई में कितनी ख़ुश हैं. https://twitter.com/Rangoli_A/status/1192733680805896192 यह भी पढ़ें: शाहरुख, ऐश-अभिषेक और शाहिद-मीरा जैसे सितारों से सजी अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी, देखें पिक्स व वीडियोज़ (Bollywood Stars Attend Pre Wedding Bash Of Mukesh Ambani’s Niece See Pics-Videos)  

Share this article