- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बिंदास गर्ल कंगना के भाई अक्षत क...
Home » बिंदास गर्ल कंगना के भाई अक...
बिंदास गर्ल कंगना के भाई अक्षत की हुई सगाई, देखें ख़ूबसूरत फोटोज़ (Kangana Ranaut Brother Akshat Engagement Pics Viral)

बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कंगना रनौत हमेशा अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. लेकिन इस बार वह अपने बेबाक बयानों के कारण नहीं, बल्कि अन्य कारण से सोशल मीडिया मी सुर्खियां बनी हुई हैं. जल्द ही कंगना रनौत के घर शहनाई बजनेवाली है. यदि आप सोच रहे हैं कि कंगना की शादी होनेवाली है, तो इसके लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा. हम यहां पर कंगना की नहीं, उनके भाई अक्षत की बात कर रहे हैं. हाल ही में कंगना के भाई अक्षत की सगाई हरियाणा की रितु सांगवान से हुई है, जो पेशे से डॉक्टर हैं.
सगाई की कुछ फोटोज़ कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनका पूरा परिवार दिखाई दे रहा है. यह एक निज़ी समारोह था, जिसमें केवल परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे.
इन फोटो में कंगना की होनेवाली भाभी ख़ूबसूरत साड़ी में नज़र आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने एम्ब्रायडरी वाला ब्लाउज़ कैरी किया है. वहीं कंगना के भाई अक्षत कुर्ता-पजामे और एम्ब्रायडरीवाले जैकेट में ख़ूब जंच रहे थे.
दोनों बहुत ख़ुश नज़र आ रहे हैं.
हाल ही में रितु का बर्थ डे भी था, जिसे कंगना और उनके परिवार ने यादगार बना दिया.
हरियाणा की रहनेवाली रितु सांगवान जाट फैमिली से है और पेशे से डॉक्टर है.
सगाई में कंगना भी पहुंची. इस मौके को कंगना ख़ूब इंजॉय किया. इस अवसर पर गोल्डन कलर की साड़ी पहने, गले में चौकर और रेड कलर की लिपस्टिक में कंगना का ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं. गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी पहने हुए कंगना बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीे.
इस अवसर पर गोल्डन कलर की साड़ी पहने, गले में चौकर और रेड कलर की लिपस्टिक में कंगना का ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं.
ख़ुशी का मौका है,तो सेलिब्रेशन तो करना बनता ही है. शैंपन की बोतल खोलती हुई कंगना को देखकर साफ़ लग रहा है कि वे भाई की सगाई में कितनी ख़ुश हैं.
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1192733680805896192