पिछले कुछ महीनों से टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सुर्खियों में हैं. जब से उनके और उनके पति अभिनव कोहली से अनबन की खबर आई है, तभी से उनके बारे में तरह-तरह की बाते कर रहे हैं. कइयों को लगता है कि प्रॉब्लम श्वेता तिवारी में ही है, इसलिए वे अपनी दूसरी शादी को भी नहीं बचा पाईं और उन्हें अपने दूसरे पति से भी समस्या है. इस तरह की अफवाहें सुनने के बाद भी श्वेता अडिग रही और उन्होंने साफ कह दिया कि कोई उनके बारे में क्या कहता है और लोग व रिश्तेदार उसके बारे में क्या सोचते हैं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कोई उनके घर का खर्च नहीं चलाता है. इस बारे में एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने साफ-साफ कहा कि ‘मेरे खानदान ने 5 साल में बस एक बार ही मेरा हाल जाना. लोगों के लिए ये कहना आसान होता है कि लड़की ने ही कुछ किया होगा या उसमें कोई दिक्कत होगी तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई. जब मेरा करियर ऊंचाई पर था तब मैंने शादी की. उस वक्त भी लोगों ने कहा था कि मेरा करियर अब खत्म हो चुका है. मैंने लोगों की सोच खुद पर हावी नहीं होने दी.
श्वेता ने आगे कहा- ‘मुझे इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं थी कि मेरा खानदान क्या कहेगा जो 5 साल में एक बार मेरा हाल-चाल लेता है. मैंने अपनी चिंता की,बच्चों की और अपने परिवार के बारे में सोचा. अगर कोई मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उनकी मेरी जिंदगी में कोई जगह नहीं है. मैं उन्हें अटेंशन नहीं दूंगी. जो मेरे परिवार को खुश रखेगा, उनकी बढ़ने में मदद करेगा, उनके लिए मैं करूंगी. ‘मुझे अपनी बेटी और बेटे को बड़ा करना है ,घर चलाना है, इसलिए मैं कमजोर नहीं पड़ सकती. मेरी बेटी पलक ने मेरी मां बनकर मेरा ख्याल रखा है.
आपको याद दिला दें कि श्वेता तिवारी अभिनव कोहली से अलग हो गई हैं. श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी कर ली. शादी के बाद श्वेता दूसरी बार मां बनीं. जिससे उनका एक बेटा रेयांश है. अभिनव से पहले श्वेता ने राजा चौधरी से शादी की थी. राजा चौधरी से जिस वक्त श्वेता ने शादी की थी उनकी उम्र 19 साल थी. शादी के बाद दोनों की अनबन की खबरें आने लगीं जिसके बाद उन्होंने तलाक ले लिया था. राजा और श्वेता की एक बेटी है जिसका नाम पलक है. आपको बता दें, श्वेता तिवारी इस दिनोॆ ‘मेरे डैड की दुल्हन‘ सीरियल में नजर आ रही हैं. इस सीरियल में वरुण बडोला हैं. इस सीरियल से श्वेता लंबे वक्त बाद टीवी में वापसी की है. श्वेता आखिरी बार ‘बेगुसराय‘ में नजर आई थीं.
बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला…
जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues)…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…