Categories: TVEntertainment

श्वेता तिवारी की हॉट तस्वीरों ने एक बार फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, येलो साड़ी में एक्ट्रेस लग रही हैं हॉट एंड सेंसुअल(Shweta Tiwari sets the internet on fire, Actress flaunts her hot curves in sexy Yellow saree)

टेलीविजन इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक्टिंग और पर्सनल लाइफ कॉन्ट्रोवर्सीज़ के अलावा अपने स्टाइलिश लुक की वजह से भी जानी जाती हैं. उन्हें देखकर कई बार तो लगता है कि उम्र के मामले में वो रिवर्स गियर में चल रही हैं. तभी तो 41 की उम्र में भी श्वेता 21 की ही लगती हैं.

श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करके इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं. फैंस भी श्वेता की तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं और उनकी तारीफ करते हैं.

और एक बार फिर श्वेता में साड़ी में बेहद ग्लैमरस फोटोज़ पोस्ट की हैं, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इन फोटोज में वे मस्टर्ड यलो कलर की साड़ी में वो स्टनिंग लग रही हैं.

श्वेता ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में श्वेता इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उन्हें देखकर आप ये अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि श्वेता 41 साल की हो गई हैं.

श्वेता तिवारी ने अपने बालों को कर्ल लुक करके खुला छोड़ा है और बड़े ट्रेडिशनल इयररिंग के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है.

मेकअप की बात करें तो इस साड़ी लुक के लिए श्वेता ने सटल मेकअप लुक सिलेक्ट किया है, जो उन्हें सेंसुअल लुक दे रहा है.

इस बैकलेस डोरी ब्लाउज में श्वेता और भी हॉट लग रही हैं. इन तस्वीरों से श्वेता ने एक बार फिर फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं. फैंस उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं और हार्ट व फायर इमोजी शेयर कर एक्ट्रेस के प्रति अपना प्यार दिखा रहे हैं.

श्वेता की इन तस्वीरों ने साबित कर दिया है कि साड़ी से ज़्यादा सेंसुअल कुछ नहीं हो सकता.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

जानें टीवी स्टार्स के पसंदीदा पारंपरिक फैशन… (Know The Favorite Traditional Fashion Of TV Stars…)

'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…

November 22, 2024

काही मराठी कलाकार जे एकेकाळी कर्जात बुडाले होते; कोणी पत्नीचे दागिने गहाण ठेवले तर कोणी राहते घर (Marathi Celebrity Who Suffer From Financial Losses)

चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…

November 22, 2024

दैवाधीन (Short Story: Daivadhin)

पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…

November 22, 2024
© Merisaheli