टेलीविजन इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक्टिंग और पर्सनल लाइफ कॉन्ट्रोवर्सीज़ के अलावा अपने स्टाइलिश लुक की वजह से भी जानी जाती हैं. उन्हें देखकर कई बार तो लगता है कि उम्र के मामले में वो रिवर्स गियर में चल रही हैं. तभी तो 41 की उम्र में भी श्वेता 21 की ही लगती हैं.
श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करके इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं. फैंस भी श्वेता की तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं और उनकी तारीफ करते हैं.
और एक बार फिर श्वेता में साड़ी में बेहद ग्लैमरस फोटोज़ पोस्ट की हैं, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इन फोटोज में वे मस्टर्ड यलो कलर की साड़ी में वो स्टनिंग लग रही हैं.
श्वेता ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में श्वेता इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उन्हें देखकर आप ये अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि श्वेता 41 साल की हो गई हैं.
श्वेता तिवारी ने अपने बालों को कर्ल लुक करके खुला छोड़ा है और बड़े ट्रेडिशनल इयररिंग के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है.
मेकअप की बात करें तो इस साड़ी लुक के लिए श्वेता ने सटल मेकअप लुक सिलेक्ट किया है, जो उन्हें सेंसुअल लुक दे रहा है.
इस बैकलेस डोरी ब्लाउज में श्वेता और भी हॉट लग रही हैं. इन तस्वीरों से श्वेता ने एक बार फिर फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं. फैंस उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं और हार्ट व फायर इमोजी शेयर कर एक्ट्रेस के प्रति अपना प्यार दिखा रहे हैं.
श्वेता की इन तस्वीरों ने साबित कर दिया है कि साड़ी से ज़्यादा सेंसुअल कुछ नहीं हो सकता.
अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे रेड…
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फेमस कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम…
रुबिना दिलैक तिच्या गरोदरपणाच्या नवव्या महिन्यात आहे. लवकरच रुबिना आणि अभिनव शुक्ला त्यांच्या बाळाचे स्वागत…
Getting down and dirty in bed, or verbalising about sex is ok, so long as…
सिनेमा की दुनिया से सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है. 60 और…