Entertainment

एक्टर सिद्धार्थ निगम ने महाकुंभ में किया स्नान, मां और भाई संग त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, तस्वीर शेयर कर लिखा- मेरी सारी चिंता दूर हो गई (Siddharth Nigam takes a holy dip at Triveni Sangam with Mom and Brother during Mahakumbh 2025, Shares Pics, Writes: It washed away every worry and burden)

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की शुरुआत हो चुकी है. कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाला है. महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा. इस भव्य-दिव्य महाकुंभ में इस बार बड़े स्तर पर तैयारी की गई है और कुंभ के पहले दिन ही करोड़ों लोगों ने संगम में डुबकी (Siddharth Nigam, Siddharth Nigam takes a holy dip at Triveni Sangam) लगाई है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स कहां पीछे रहने वाले हैं. वहीं अब एक्टर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) ने महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई है और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’, सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) टीवी शो ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ और ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में नजर आने वाले सिद्धार्थ निगम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर उनकी ह्यूज फॉलोइंग भी है. ऐसे में जब त्रिवेणी संगम से एक्टर ने महाकुंभ में स्नान करते हुए तस्वीरें शेयर की तो उनके फैंस गदगद हो गए.

सिद्धार्थ निगम ने महाकुंभ 2025 की कुछ तस्वीरें शेयर (Siddharth Nigam shares pics from Mahakumbh) की हैं, जिसमें वो प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में पूरी आस्था के साथ डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ उनकी मां और भाई अभिषेक निगम भी दिखाई दे रहे हैं. 

सिद्धार्थ ने महाकुंभ स्नान का अनुभव शेयर करने के लिए एक लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का अनुभव शब्दों में बयां करना मुश्किल है. गंगा, जमुना और सरस्वती के संगम पर खड़े होकर शांति और  सुकून की अनुभूति हो रही है. ऐसा लग रहा है कि यहां के पवित्र जल ने सिर्फ मेरी शारीरिक अशुद्धियां ही नहीं, बल्कि मेरी हर चिंता, मन के हर बोझ को धो दिया है. मेरी हर चिंता दूर हो गई है. महाकुंभ में स्नान सिर्फ एक परंपरा नहीं है, जिसे निभाना है. ये एक आध्यात्मिक जागृति है.ये एक ऐसा पल है, जब हम डिवाइड एनर्जी से खुद को जोड़ते हैं. यहां आए अनगिनत भक्तों की स्पिरिचुअल एनर्जी मैं महसूस कर पा रहा हूं और इस एहसास ने मेरे इस अनुभव को और भी शानदार बना दिया है.”  

रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ निगम के अलावा कुंभ में और भी कई बॉलीवुड सितारे पहुंचने वाले हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड के कई कलाकारों को निमंत्रण भेजा गया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी ब्रह्मास्त्र की पूरी टीम के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. इसके अलावा  कुंभ में कई दिनों तक बॉलीवुड के सितारों को लाइव शो होगा. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli