अपने रिश्ते पर मोहर लगाने के बाद पहली बार एक साथ नज़र आए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर के ऑफिस के बाहर दिखाई दिया लवबर्ड (Sidharth Malhotra-Kiara Advani Make First Joint Appearance After Confirming Relationship, Visit Karan Johar, See Photos And Video)

हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर के ऑफिस धर्मा प्रोडक्शन के बाहर दिखाई दिए. कुछ दिन पहले ही ऐसी खबर सुनने में आ रही थी कि शेरशाह की सफलता के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोबारा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कुछ दिन पहले ही अपने रिश्ते को कन्फर्म किया है.

ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक बार फिर बड़े परदे पर साथ नज़र आने वाले हैं. हाल ही में लवबर्ड करण जौहर के ऑफिस स्पॉट किए गए.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी के साथ फिल्म मेकर करण जौहर  के शो “कॉफी विद करणके सीजन-7 में आए थे. शो के दौरान सिद्धार्थ ने अपने और कियारा के रिश्ते की पुष्टि की.

करण  जोहर के ऑफिस मिलने पहुंचे सिद्धार्थ ने रेड जैकेट और ब्लैक पेंट पहनी हुई थी. जबकि कियारा वाइट टॉप और ब्लू डेनिम में दिखाई दी.

करण से मिलने के लिए पहुंचे सिद्धार्थ और कियारा दोनों एक ही कार में गए थे. कार में बैठे हुए सिद्धार्थ ने पैपराज़िओं  को कार के सामने न आने का इशारा भी किया.

पैपराजियों के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो सिद्धार्थ और कियारा का है. सिद्धार्थ और कियारा के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

एक फैन ने लिखा है कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं. एक दूसरे प्रशंसक ने लिखा है कि  दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं.

और भी पढ़ें: #Viral Photos: स्कूटी पर हेलमेट पहनकर और फेस कवर करके राइड पर निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, वायरल हुईं स्टार कपल की तस्वीरें और वीडियो (Virat Kohli-Anushka Sharma Enjoy Scooty Ride In Mumbai Hiding Face By Helmet)

Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli