Categories: FILMEntertainment

लेटेस्ट फोटोज में कियारा आडवाणी के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नज़र आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, किसी ने कहा परफेक्ट तो कोई बोला बेमिसाल! (Sidharth Malhotra Poses With Kiara Advani In Latest Romantic Pics, Fans Call Them ‘Perfect’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अपनी और अपने हस्बैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट की हैं. इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे की आँखों में खोया हुआ नज़र आ रहा है. कपल की रोमांटिक पोज़ वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

मुंबई में बीते शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को इनॉगरेशन हुआ. इस इनॉगरेशन में बॉलीवुड की लानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. न्यूली वेड्स कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी इस इवेंट में स्पॉट हुए. कपल ने इवेंट में एंट्री लेने से पहले पैपराजी को एक साथ जमकर पोज़ दिए. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांटिक पोज़ देते हुए कियारा ने खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस लेटेस्ट तस्वीरों में कियारा ने कर्वेड आउट स्लीव सिल्वर ब्लाउज को गोल्डन कलर की स्कर्ट के साथ पेअर किया हुआ.

बॉलीवुड के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किये गए ऑउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने मिलिनल एक्सेसरीज चूज की है और अपने खुले बालों से खुला रख कर अपने लुक को कम्पलीट किया है.

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा क्रीम कलर के कुरता-पायजामा और मैचिंग ब्लेजर में बहुत हैंडसम लग रहे थे. कियारा द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटोज़ पर फैंस ने अपना खूब प्यार दिखाया है.

किसी ने लिखा आप लोगों का ये लुक तो मार ही डालेगा तो किसी ने बहुत प्यारे लग रहे हैं आप दोनों. कोई परफेक्शन लिख रहा है तो कोई बेमिसाल. अनेकों फैंस ने इन फोटोज़ पर रेड कलर के हार्ट वाला इमोटिकॉन्स बनाकर पोस्ट किये हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- जीने की नई राह (Short Story- Jeene Ki Nai Raah)

अकेले पुरुष के कम से कम पुरुष मित्र तो बन जाते हैं, पर अकेली औरत…

June 7, 2023

उन्हाळ्यात तूप खावे का? (Benefits of Ghee in Summer)

उन्हाची दाहकता कमी होण्याचं नाव घेत नाही आहे. अशा वातावरणात तूप खाल्ल्याने काय होते? उन्हाळ्यात…

June 7, 2023

महालक्ष्मी देवीच्या साक्षीने पार पडले ‘बाईपण भारी देवा’ चित्रपटाच्या शीर्षक गीताचे अनावरण (Title Song Of Marathi Movie “Baeepan Bhari Deva” Launched In Mumbai’s Mahalaxmi Temple)

महाराष्ट्र शाहीर साबळे यांच्या जीवनावरील चित्रपट प्रदर्शित केल्यावर दिग्दर्शक केदार शिंदे, त्यांच्या बाईपण भारी देवा…

June 7, 2023

शाहिद कपूर को मीरा राजपूत की इस आदत से होती है चिढ़, एक्टर ने खोली पत्नी की पोल (Shahid Kapoor Gets Irritated by This Habit of Mira Rajput, Actor Revealed His Wife’s Secret)

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर लगातार…

June 7, 2023
© Merisaheli