Categories: FILMEntertainment

लेटेस्ट फोटोज में कियारा आडवाणी के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नज़र आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, किसी ने कहा परफेक्ट तो कोई बोला बेमिसाल! (Sidharth Malhotra Poses With Kiara Advani In Latest Romantic Pics, Fans Call Them ‘Perfect’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अपनी और अपने हस्बैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट की हैं. इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे की आँखों में खोया हुआ नज़र आ रहा है. कपल की रोमांटिक पोज़ वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

मुंबई में बीते शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को इनॉगरेशन हुआ. इस इनॉगरेशन में बॉलीवुड की लानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. न्यूली वेड्स कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी इस इवेंट में स्पॉट हुए. कपल ने इवेंट में एंट्री लेने से पहले पैपराजी को एक साथ जमकर पोज़ दिए. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांटिक पोज़ देते हुए कियारा ने खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस लेटेस्ट तस्वीरों में कियारा ने कर्वेड आउट स्लीव सिल्वर ब्लाउज को गोल्डन कलर की स्कर्ट के साथ पेअर किया हुआ.

बॉलीवुड के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किये गए ऑउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने मिलिनल एक्सेसरीज चूज की है और अपने खुले बालों से खुला रख कर अपने लुक को कम्पलीट किया है.

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा क्रीम कलर के कुरता-पायजामा और मैचिंग ब्लेजर में बहुत हैंडसम लग रहे थे. कियारा द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटोज़ पर फैंस ने अपना खूब प्यार दिखाया है.

किसी ने लिखा आप लोगों का ये लुक तो मार ही डालेगा तो किसी ने बहुत प्यारे लग रहे हैं आप दोनों. कोई परफेक्शन लिख रहा है तो कोई बेमिसाल. अनेकों फैंस ने इन फोटोज़ पर रेड कलर के हार्ट वाला इमोटिकॉन्स बनाकर पोस्ट किये हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli