सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल है. दोनों ही अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. सिद्धार्थ और कियारा की शादी को कल यानि 7 फरवरी को दो साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में सिद्धार्थ ने बेहद रोमांटिक अंदाज में वाइफ कियारा को वेडिंग एनिवर्सरी विश (Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding Anniversary) किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने देर रात सोशल मीडिया पर अपनी शादी की दो खूबसूरत और अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं और कियारा पर प्यार लुटाया (Sidharth Malhotra showers love on Kiara Advani on second wedding anniversary) है. कियारा आडवाणी ने भी इस खास मौके पर अपनी शादी के समय के वायरल मोमेंट को रीक्रिएट किया है और सिद्धार्थ को वेडिंग एनिवर्सरी विश की है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से पहली तस्वीर हल्दी सेरेमनी की है. इसमें वो कियारा आडवाणी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सिद्धार्थ अपनी बारात में नाचते और अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं, जिसमें उन्होंने K लिखा हुआ है. इन तस्वीरों के साथ सिड ने अपने लेडी लव के लिए रोमांटिक सा मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा – “हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी माई लव कियारा आडवाणी. ऑफिशियली हमेशा के लिए तुम्हारा.”
इससे पहले कियारा ने भी शादी का एक वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ को एनिवर्सरी विश की थी. इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने दिखाया था कि उनके रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई और अब उनकी लाइफ कैसी चल रही है? इसके साथ ही कियारा ने लिखा, “हर चीज में मेरे पार्टनर को हैप्पी एनिवर्सरी. लव यू सिद्धार्थ मल्होत्रा.” ये वीडियो कियारा की शादी की पॉपुलर एंट्री का है, जहां वो डांस करती हुए आई थीं और सिद्धार्थ घड़ी में टाइम देखते हुए इशारा कर रहे थे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर शुरू हुई थी. इसके बाद साल 2023 में दोनों ने राजस्थान में शादी की थी. दोनों ने शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर शहर को चुना था.
अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी का बेपनाह प्यार, स्नेह, शरारतें और रुठना-मनाना जगज़ाहिर है.…
महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में शाही स्नान करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina…
पाककृतींच्या निर्मितीला मिळाली एका अभिनव चवीची जोड यापूर्वी बाजारात आणलेल्या आपल्या आऊट-ऑफ-होम प्रकारातील अभिनव उत्पादनांची…
बॉलीवूडचे महानायक अमिताभ बच्चन यांनी चित्रपटांतून तर प्रेक्षकांच्या मनावर राज्य केलेच आहे. पण, त्याबरोबरच अमिताभ…
आजघडीला भारतात १०.१ कोटी लोक डायबेटिस अर्थात मधुमेहाने प्रभावित आहेत. वर्ष २०४५ पर्यंत हा आकडा…
Whatever your age, it’s possible to maintain optimum health by adopting a sensible lifestyle, a…