सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन इस सदमे से उबरने में फैंस और परिवार को न जाने कितना समय लगे. इसी बीच सिद्धार्थ की मौत के बाद अब पहली बार सिड के परिवार की तरफ़ से बयान जारी किया गया है.
सिद्धार्थ के परिवार ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- सिद्धार्थ की यात्रा में जिन तमाम लोगों ने साथ दिया और उस पर बिना शर्त निस्वार्थ इतना प्यार बरसाया उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया. और ये निश्चित तौर पर यहीं ख़त्म नहीं होता क्योंकि अब सिद्धार्थ हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.
सिद्धार्थ अपनी प्राइवसी का बेहद ख़याल रखता था और इसलिए हम भी आप सबसे ये गुज़ारिश करते हैं कि दुख की इस घड़ी में हमारी भी प्राइवसी का ख़याल रखा जाए और इस शोक से उबरने का हमें समय दें.
मुंबई पुलिस फ़ोर्स का ख़ास तौर से धन्यवाद, उनकी संवेदन शीलता और सहानुभूति के लिए. वो एक ढाल की तरह थी, हमारी सुरक्षा के लिए और दिनभर हर मिनट वो हमारे साथ खड़ी थी.
सिद्धार्थ को हमेशा अपनी प्रार्थना और दुआओं में याद रखें.
ॐ शांति ??
शुक्ला परिवार
ग़ौरतलब है कि आज यानी सोमवार को शाम 5 बजे सिद्धार्थ की प्रार्थना सभा रखी गई है और यह प्रार्थना सभा ऑनलाइन रखी है ताकि सिड के फैंस भी इसमें बिना परेशानी के शामिल हो सकें!
ज़ूम मीटिंग लिंक के ज़रिए फैंस इस सभा में शामिल हो सकते हैं. इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के दोस्तों ने जैसे करणवीर बोहरा ने भी इस प्रेयर मीट की जानकारी दी है.
Photo Courtesy: Instagram/Social Media
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…