Categories: TVEntertainment

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार परिवार ने जारी किया बयान, कहा- हमारी प्राइवसी का रखें ख़्याल, मुंबई पुलिस का भी अदा किया शुक्रिया! (Sidharth Shukla’s Family Releases First Statement After His Death, Requests For Privacy)

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन इस सदमे से उबरने में फैंस और परिवार को न जाने कितना समय लगे. इसी बीच सिद्धार्थ की मौत के बाद अब पहली बार सिड के परिवार की तरफ़ से बयान जारी किया गया है.

सिद्धार्थ के परिवार ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- सिद्धार्थ की यात्रा में जिन तमाम लोगों ने साथ दिया और उस पर बिना शर्त निस्वार्थ इतना प्यार बरसाया उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया. और ये निश्चित तौर पर यहीं ख़त्म नहीं होता क्योंकि अब सिद्धार्थ हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.

सिद्धार्थ अपनी प्राइवसी का बेहद ख़याल रखता था और इसलिए हम भी आप सबसे ये गुज़ारिश करते हैं कि दुख की इस घड़ी में हमारी भी प्राइवसी का ख़याल रखा जाए और इस शोक से उबरने का हमें समय दें.

मुंबई पुलिस फ़ोर्स का ख़ास तौर से धन्यवाद, उनकी संवेदन शीलता और सहानुभूति के लिए. वो एक ढाल की तरह थी, हमारी सुरक्षा के लिए और दिनभर हर मिनट वो हमारे साथ खड़ी थी.

सिद्धार्थ को हमेशा अपनी प्रार्थना और दुआओं में याद रखें.

ॐ शांति ??

शुक्ला परिवार

ग़ौरतलब है कि आज यानी सोमवार को शाम 5 बजे सिद्धार्थ की प्रार्थना सभा रखी गई है और यह प्रार्थना सभा ऑनलाइन रखी है ताकि सिड के फैंस भी इसमें बिना परेशानी के शामिल हो सकें!

ज़ूम मीटिंग लिंक के ज़रिए फैंस इस सभा में शामिल हो सकते हैं. इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के दोस्तों ने जैसे करणवीर बोहरा ने भी इस प्रेयर मीट की जानकारी दी है.

Photo Courtesy: Instagram/Social Media

यह भी पढ़ें: ‘पति-पत्नी से कम नहीं था सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल का रिश्ता…’ बोलीं पवित्रा पुनिया! (‘Sidharth Shukla & Shehnaaz Gill’s Bond Was No Less Than That Of A Husband Wife…’ Says Pavitra Punia)

Geeta Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli