बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) भले ही गिनी-चुनी फिल्में करते हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या किसी दूसरे सूपरस्टार से…
बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) भले ही गिनी-चुनी फिल्में करते हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या किसी दूसरे सूपरस्टार से कम नहीं है. हर कोई उनके फीजिक, डांस और एक्टिंग टैलेंट के दीवाने हैं. ऐसे ही नहीं रितिक को ग्रीक गॉड भी कहा जाता है. जब कभी भी एक्टर की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है, देखते ही देखते वायरल हो जाया करती हैं. फिलहाल उनकी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.
आजकल रितिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर पूरी तरह से बिजी हैं. इस फिल्म के लिए वो कितनी मेहनत कर रहे हैं, उनकी तस्वीरें साफ तौर पर बयां करती हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी शानदार बॉडी देख हर कोई हैरान है. इस तस्वीर को देख लोग इसपर से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं.
भारत देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ में रितिक का एक्शन अलग ही लेवल का होने वाला है. ऐसे में उन्हें इसके लिए काफी ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ये तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनका बॉडी कमाल का लग रहा है. रितिक इस तस्वीर में अपनी बाइसेप्स दिखा रहे हैं, जो हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला है. उन्होंने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “बोलो बॉलीवुड बाइसेप्स की जय.”
जब से एक्टर ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है, लाइक्स की भरमार लग गई है. उनके इस वायरल तस्वीर पर आम तो आम बॉलीवुड से सेलेब्स भी कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इससे पहले रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ फोटोज शेयर की और लिखा, “रेडी फॉर एक्शन” और “हां, आगे बढ़ो और मुझे पंच मारो.” देखें एक्टर की वो तस्वीर-
बता दें कि आखिरी बार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्म ‘वॉर’ में दिखाई दिए थे. उस फिल्म में उनके साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी लीड रोल में नज़र आए थे. अब रितिक जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ में नज़र आने वाले हैं, जो कि एक एरियर वॉर एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म में पहली बार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक साथ नज़र आने वाले हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.
इन दिनों अदनान सामी अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स में छुट्टियां बिता रहे हैं. अदनान…
कियारा आडवाणी (actress Kiara Advani) जितनी टैलेंटेड और प्यारी हैं उतनी ही स्टाइलिश और क्लासी…
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) जो आखिरी बार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉक अप…
अनन्या पांडे बॉलीवुड की उभरती ऐक्ट्रेस में से एक हैं. कुछ ही साल पहले शुरू…
आगामी 22 जुलाई को रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज होने जा रही है. इस…
आज यानी 25 जून को करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही…