मशहूर रैपर व सिंगर बादशाह के कार का एक्सीडेंट हो गया था, लेकिन वे बाल-बाल बच गए. फिल्म की शूटिंग के लिए वे जा रहे थे, तब यह हादसा हुआ.
बादशाह सरहिंद से दिल्ली की ओर जानेवाले राष्ट्रीय मार्ग से अपने कार में सफ़र कर रहे थे. धुंध की वजह से ड्राइवर को सड़क साफ़ दिखाई नहीं दे रही थी और वहीं पर पुल के पास के स्लैब्स से कार टक्करा गई. वो तो गनीमत थी कि कार के एयरबैग की वजह से बादशाह को ख़ास चोटें नहीं आई. दरअसल, वहीं पर रोड कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जिसके कारण सिमेंट, सैलब्स आदि वहां रखे हुए थे. वैसे अब तक बादशाह की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन राहत की बात यह है कि वे ठीक हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी पंजाबी कलाकार का एक्सीडेंट हुआ हो. इसके पहले भी सिंगर गुरदास मान के साथ गंभीर एक्सीडेट हुआ था, जिसमें वे तो बच गए थे, पर उनके साथवाले मित्र की मृत्यु हो गई थी. ऐसे ही सड़क दुर्घटना में कॉमेडियन जसपाल भट्टीजी का देहांत हो गया था. इन सड़क हादसों को लेकर हर किसी को गंभीरता से सोचना होगा और सुरक्षित व सार्थक पहल करनी होगी.
बादशाह का पंजाबी गानों व रैप में दबदबा तो है ही साथ ही हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने ने अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. पिछले साल सोनाक्षी सिन्हा के साथ खानदानी शफाखाना में उन्होंने अभिनय भी किया था.
वैसे बादशाह अपने हंसमुख व शरारती स्वभाव के लिए अधिक जाने जाते हैं. स्ट्रीट डांसर 3 डी के प्रमोशन को लेकर उनका और नोरा फतेही के साथ का मज़ेदार वीडियो काफ़ी वायरल हुआ था. वैसे उन्होंने क्रिकेट मैच को लेकर इसी फिल्म के गर्मी… वाले गाने के डांस स्टेप्स की जो नकल दिखाई है, उसे देख तो हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया.
सभी से गुज़ारिश है कि रोड सेफ्टी का ख़्याल रखें. साथ ही ट्रैफिक नियमों का भी पालन करें.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…