- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
करीना से लेकर ऐश्वर्या तक, अरमान...
Home » करीना से लेकर ऐश्वर्या तक, ...
करीना से लेकर ऐश्वर्या तक, अरमान जैन की शादी में लगा सितारों का जमवाड़ा, देखें पिक्स व वीडियोज़ (Bachchans, Kapoors And Others Lead Celeb Roll Call At Armaan Jain And Anissa Malhotra’s Wedding)

कल रात करीना और करिश्मा कपूर के चचेरे भाई अरमान जैन शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, ट्विंकल खन्ना और डिंपल कपाड़िया सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. तारा सुतारिया सहित बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेज़ अपने ट्रे़डिशनल अवतार में बेहद खूबसूरत दिखीं. सबसे खास बात यह रही कि इस फंक्शन में ज़्यादातर लड़कियां वाइट कलर के परिधान में नज़र आईं, जिसे देखकर लग रहा था कि कहीं वाइट से ब्लैक को रिप्लेस तो नहीं कर दिया.
ऐश, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और ट्विंकल खन्ना ने दिखाया कि वाइट जैसा कलर भी कितना स्टाइलिश और एलिगेंट दिख सकता है. उनके वाइट लहंगे और साड़ी से नज़रे उठाना मुश्किल था और इन्हें देखकर शायद आप भी अपने वेडिंग फंक्शन में वाइट पहनने का मन बनाएं. देखिए इन हसीनाओं का वेडिंग लुक.
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
ऐश्वर्या राय बच्चनः हम शुरुआत ऐश्वर्या राय से करते हैं, उन्होंने वाइवरी वाइट कलर का फ्लोरलेंथ अनारकली पहना था, जिसमें पिंक कलर की डिटेलिंग थी. इसके साथ डायमंड नेकपीस और रेड लिपस्टिक लगाकर उन्होंने लुक को पूरा किया था.
करीना कपूर खानः भाई की शादी के लिए करीना ने येलो और गोल्ड कलर के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी चूज की थी. करीना इस साड़ी में हमेशा की तरह ही बेहद हॉट दिख रही थीं. शादी में तैमूर भी शामिल हुए. ब्लू कलर के कुर्ते में वे बेहद क्यूट दिख रहे थे.
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
कियारा आडवाणीः कियारा का लहंगा बेहद खूबसूरत था. कियारा ने वाइट लहंगा पहना था, जिसमें पाउडर ब्लू मिक्स था. कियारा का हैविली एंबेलिश्ड लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा था, खासतौर पर लहंगे का ब्लाउज बेहद खूबसूरत था. उन्होंने चोकर नेकपीस पहनकर लुक को कंप्लीट किया था.
करिश्मा कपूरः करिश्मा कपूर इस शादी में अपनी बेटी के साथ शामिल हुईं. मां-बेटी दोनों पिंक कलर के आउटफिट में नजर आए. जहां करिश्मा ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, वहीं उनकी बेटी पिंक लहंगा चोली में नजर आईं.
सोनाली बेंद्रेः सोनाली बेंद्रे भी अपनी फैमिली के साथ इस शादी के फंक्शन में शरीक हुई थीं. इस दौरान उन्होंने जो लहंगा पहना था वह काफी हटकर स्टाइल में था. लहंगा जहां स्कर्ट जैसा लह रहा था तो वहीं चोली में प्लीट्स डिजाइन होने के साथ ही गुजराती डिजाइन टच भी देखने को मिला. चोली को जो फ्रंट लुक दिया गया था वह इस लुक में बोल्डनेस की हिंड ऐड करता दिखा.
अनन्या पांडेः वाइट कलर अनन्या का फेवरेट कलर लगता है, वे अक्सर इस कलर के आउटफिट में नजर आती हैं. अरमान की शादी के लिए भी उन्होंने यही कलर चुना था. मिरर वर्कवाला ऑफ वाइट लहंगा देखने में बेहद खूबसूरत था.
शनाया कपूरः बॉलीवुड की अपकमिंग स्टार शनाया कपूर अपने पैरेंट्स संजय कपूर और मां के साथ शादी में शामिल हुईं. उन्होंने वाइट और रेड कलर का फ्लोरल पैंट केप टॉप के साथ टीम अप किया था.
ट्विंकल खन्नाः जहां ज़्यादा सेलेब्स लहंगा या अनारकली में नज़र आए, टंविकल खन्ना ने वाइट साड़ी पहन रखी थी, जिसमें गोल्ड व पिंक कलर का बॉर्डर था. साड़ी में टविंकल बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
तारा सुतारियाः स्टुडेंट ऑफ ईयर 2 की हीरोइन तारा सुतारिया ने पाउडर पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था और वे इस लुक में कमाल की खूबसूरत दिख रही थीं. खबर है कि तारा अरमान जैन के भाई को डेट कर रही हैं, इसलिए वे इस शादी के ज़्यादातर फंक्शन्स में शामिल हुईं.
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on